India News (इंडिया न्यूज),IPL2025: इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेग्लुरु ने दुसरे टीमों के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर जाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की मगर इसके साथ ही अपने ही घर में सबसे ज्यादा मैच हारने का एक शर्मनाक रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। यह सिलसिला कई सालों से चलता आ रहा है और अभी भी बरकरार है।
बेंग्लुरु के लिए इस साल का शुरुआती सफर अच्छा रहा और घर से बाहर खेले गए तीनों मुकाबले में लगातार जीत दर्ज की। मगर नए कप्तान रजत पाटीदार अपने ही घर में टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं। गुरुवार, 10 अप्रैल को चिन्नास्वामी में खेले गए मुकाबले में बेग्लुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में 163 रन ही बना सकी जिसके जवाब में दिल्ली ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 18 ओवर में 4 विकेय खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली के इस जीत के हीरो लोकल बॉय केएल राहुल रहे जिन्होंने 93 रन की नाबाद पारी खेली। बेग्लुरु के चिन्नास्वामी में खेले गए पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने भी टीम को करारी शिकस्त दी थी।
RCB
किसी भी टीम के मुकाबले अपने ही घर में सबसे ज्यादा हार का रिकार्ड बेग्लुरु के नाम दर्ज हो गया है। इस सीजन बेग्लुरु का अपने ही घर में लगातार दूसरी हार है और अब तक के आईपीएल इतिहास में अपने ही घर में यह 45 वीं हार है। सबसे मजेदार बात यह है कि इस मुकाबले से पहले दिल्ली और बेग्लुरु संयुक्त रुप से सबसे उपर थे। दोनों की अपने ही होमग्राउंड पर 44 हार थी मगर बेंग्लुरु के हारते ही होमग्राउंड पर ज्यादा मैच हारने का रिकार्ड उसके नाम दर्ज हो गया। बेंग्लुरु को चिन्नास्वामी में अभी 5 मैच और खेलने है ऐसे में देखना लाजमी होगा कि ये 45 हार का ये आकड़ा बढ़ता है या स्थिर रहता है।
दिल्ली कैपिटल्स भी इस रेस में पिछे नहीं है दिल्ली आईपीएल 2025 में अभी एक भी मैच अपने होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में नहीं खेली है। इसे भी होमग्राउंड पर अभी 5 मैच खेलना है अगर दिल्ली यहां हारती है, तो हो सकता है होमग्राउंड पर हारने के मामले में बेग्लुरु से आगे निकल जाए पर दिल्ली के बहतरीन फॉर्म को देखते हुए ये कहना अभी जल्दबाजी होगा। जेटली स्टेडियम में दिल्ली का पहला मुकाबला 13 अप्रैल को मुम्बई इंडियंस से होगा।
जहां रहते हैं गृह मंत्री उसी इमारत में लग गई आग, धू-धू कर जलने लगी बिल्डिंग, मंजर देख कांप गए लोग
लीवर और पेट के लिए अमृत है ये एक देसी चीज, रोज़ाना कर लिया जो सेवन बीमारियाँ रहेंगी कोसों दूर!