इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Kolkata Knight Riders के कैप्टन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम के आनर बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की तारीफ की है और उनसे मिलने को लेकर उत्सुकता दिखाई, उसको लेकर मीडिया में उन्होंने बयान दिया है। अय्यर ने कहा कि वह किंग खान से मिलने के लिए बेताब होते जा रहे है।

(Kolkata Knight Riders: Iyer looks forward to meeting Shah Rukh)

Read More: https://indianews.in/sports/shreyas-iyer/

वह बॉलीवुड के स्टार से मिलने का काफि लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अय्यर ने कहा- मैने शाहरुख खान से अभी तक बातचीत नहीं की है, लेकिन मैं उनसे मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। उनसे ही मुझे प्रेरणा मिली है। वह हमेशा सबको मोटिवेट करते रहते हैं। वह हमेशा मेरे लिए एक आइडल का काम करते है। जब भी मैं फ्री होता हुं तो उनका इंटरव्यू देखना पसंद करता हूं। उन्हें देखकर मुझे हिम्मत और हौसला मिलता है।

Read More: https://indianews.in/kaam-ki-baat/tourism/

Read More:  https://indianews.in/kaam-ki-baat/lahar-ki-devi-temple/

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube