India News,(इंडिया न्यूज),korea open 2023: रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया के येओसु में स्थित जिन्नाम स्टेडियम में कोरिया ओपन बैडमिंटन 2023 जारी है। टूर्नामेंट में भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा । हार के साथ ही सिंधु का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया। पूर्व विश्व चैंपियन भारतीय शटलर को चीनी ताइपे की पाई यू पो के ख़िलाफ़ 58 मिनट तक चले मैच में 21-18, 10-21, 21-13 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा।  यह पीवी सिंधु के नए कोच मुहम्मद हाफ़िज़ हाशिम के नेतृत्व में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का पहला आधिकारिक मैच था।

पहला गेम

कोरिया ओपन 2023 बैडमिंटन प्रतियोगिता में पीवी सिंधु की शुरुआत बेहद ख़राब रही। पहले गेम में विश्व रैंकिंग में 17वें नंबर पर काबिज़ भारतीय खिलाड़ी, चीनी ताइपे की शटलर पाई यू पो के ख़िलाफ़ संघर्ष करती दिखीं और वह 2-8 के अंतर से पिछड़ रही थीं। हालांकि इसके बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने अच्छी वापसी की और स्कोर को 14-16 तक पहुंचाया लेकिन दुनिया की 22वें नंबर की चीनी ताइपे की शटलर ने अपना दबदबा बनाए रखा और पहले गेम को 21-18 से जीत लिया।

दूसरा गेम

लेकिन, दूसरे गेम में सिंधु ने अपना बेहतरीन क्लास दिखाते हुए शानदार वापसी की और ब्रेक तक 11-3 की मज़बूत बढ़त बनाए रखी। ब्रेक के बाद पाई यू पो ने कुछ प्रयास ज़रूर किए, लेकिन सिंधु ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में विरोधी खिलाड़ी पर दबाव बनाए रखा और दूसरे गेम को 21-10 से जीतते हुए मैच को निर्णायक गेम तक पहुंचाकर रोमांचक मोड़ पर ला दिया।

तीसरा गेम

तीसरे और निर्णायक गेम में भी पीवी सिंधु ने बढ़त के साथ शुरुआत की लेकिन चीनी ताइपे की शटलर की ओर से भी पूर्व विश्व चैंपियन भारतीय खिलाड़ी को कड़ी टक्कर मिली और ब्रेक तक सिंधु 9-11 के स्कोर के साथ 2 अंकों से पिछड़ रहीं थीं।यहां से आगे खेलते हुए पीवी सिंधु सिर्फ 4 अंक ही हासिल कर सकीं और पाई यू पो ने तीसरे गेम को 21-13 से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ी का सफ़र प्रतियोगिता में ख़त्म हो गया और वे एक बार फिर पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गईं। दोनों खिलाड़ियों के बीच खेले गए अब तक के 6 मुक़ाबलों में यह सिंधु की दूसरी हार थी।

यह भी पढ़ें-korea open 2023: पीवी सिंधु,लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय करेंगे भारतीय दल की अगुवाई, जानें कहां देखें मैच