India News (इंडिया न्यूज़), Kuldeep Yadav Birthday: भारतीय क्रिकेट के स्पिनर कुलदीप यादव आज अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जन्में कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 25 मार्च सााल 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलकर किया था। इसके साथ ही साल 2015 में खेले गए आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुलदीप ने हैट्रिक विकेट लेकर अपनी चमक को बिखेरी थी, जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने उनपर नजर बनाए रखा। आखिरकार साल 2017 में उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल ही गया।

5 विकेट हॉल करने वाले देश के दूसरे गेंदबाज

बता दें कि, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट हॉल करने वाले देश के दूसरे गेंदबाज हैं और वहीं, भारत के इकलौते स्पिनर भी हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ऐसे दूसेर गेंदबाज हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत की तरफ से 5 विकेट हॉ़ल करने का कमाल किया है। वहींं, कुलदीप ने दुनिया के ऐसे तीसरे स्पिनर भी हैं, जिनके नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। कुलदीप के अलावा दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर और श्रीलंका के अजंता मेंडिस ऐसे स्पिनर हैं। जो कि यह कमाल के इंटरनेशनल क्रिकेट में कर चुके हैं।

  • कुलदीप टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले यह पहले बाएं हाथ के कलाई के स्पिन गेंदबाज बने थे।
  • वहीं, वनडे में कुलदीप यादव का बेस्ट गेंदबाजी विश्लेषण इंग्लैंड के खिलाफ है। वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए यह 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे, जो कि उनका यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस है।
  • कुलदीप यादव भारत के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

पहले करते थे तेज गेंदबाजी

कुलदीप यादव अपने करियर के शुरूआती समय में तेज गेंदबाजी किया करते थे। जिसके बाद उनके शुरूआती समय के कोच कपिल पांडे ने उनकी तेज गेंदबाजी को देखकर उन्हें स्पिन में अपनी काबिलियत को आजमाने की सलाह दी थी। स्पिन गेंदबाजी करना कुलदीप के करियर का यह निर्णायक फैसला रहा।

ये भी पढ़ें –