India News (इंडिया न्यूज),Harbhajan Singh:पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह फरवरी 2025 से शुरू हो रहे लीजेंड 90 लीग में हरियाणा ग्लेडियेटर्स की तरफ से जादू बिखेरते नजर आएंगे।103 टेस्ट और 236 एकदिवसीय मैच खेल चुके हरभजन का अनुभव निश्चित तौर पर ग्लेडिएटर्स के बहुत काम आने वाला है। इसके अलावा टीम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन डंक, श्रीलंकाई ऑलराउंडर असेला गुणरत्ने और गेंदबाज पवन सुयाल, अनुरीत सिंह और प्रवीण गुप्ता को भी शामिल किया गया है।
हरियाणा ग्लेडियेटर्स का स्वामित्व रियल स्टेट की अग्रणी फर्म शुभ इंफ्रा के पास है। टीम के बारे में बोलते हुए शुभ इंफ्रा के निदेशक हरीश गर्ग ने कहा कि, “हरियाणा ग्लेडियेटर्स साहस, दृढ़ संकल्प और उत्कृष्टता के मूल्यों पर बनी है। हम पूरी तरह से आश्वस्त है कि हरभजन सिंह जैसे अनुभवी के नेतृत्व में हमारी टीम सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी।”
चर्चा जो आगे बढ़ाते हुए शुभ इंफ्रा के निदेशक सनी सहगल ने कहा कि, “हमारी टीम युवा ऊर्जा और अनुभव का बेहतरीन मिश्रण है। इस लीग का अनूठा प्रारूप क्रिकेट को अलग तरह से परिभाषित करने का एक बेहतरीन मंच है और ऐसे में इस यात्रा का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है।”
इससे पहले पिछले महीने हरियाणा ग्लेडियेटर्स ने अपनी टीम के लोगो का अनावरण किया था। दहाड़ते हुए शेर से सजा यह लोगो साहस, शक्ति और लचीलेपन की शानदार छवि दर्शाता है।
लीजेंड 90 लीग 90 बॉल क्रिकेट का ऐसा ताबड़तोड़ प्रारूप है, जो न केवल क्रिकेट को नए तौर पर परिभाषित करता है, बल्कि क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों का ऐसा उत्सव है, जो उन्हें फिर से उसी गौरव का अनुभव कराता है, जो कभी हुआ करता था। लीग में 7 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी और लीग का प्रारूप जिस तरह से नजर आ रहा है, निश्चित तौर पर यह प्रशंसकों के लिए एक रोमांचक अनुभव होने वाला है।
India News (इंडिया न्यूज़),Yogi Adityanath Meeting: गौतमबुद्ध नगर जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर…
Divya Dutta: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने हाल ही में…
India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan School Closed: राजस्थान में जबरदस्त शीतलहर देखी जा रही है। आपको बता…
Preity Zinta Ness Wadia: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और उद्योगपति नेस वाडिया के रिश्ते ने…
India News (इंडिया न्यूज), Bhopal News: क्रिकेट का मैदान और संस्कृत का संगम—भोपाल के शिवाजी…
Rental Wives of Thailand: थाईलैंड में साल पर दुनियाभर के देशों से लोग आते हैं।…