इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे अधिक गोल करने वाले फुटबॉलर बन गये हैं। अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक गोल करने का रिकॉर्ड पहले से ही रोनाल्डो के नाम है। रोनाल्ड ने अब तक कुल 806 गोल कर दिये हैं।

(Legendary footballer: Ronaldo made world record by scoring 806 goals)

 

Cristiano Ronaldo

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने महान फुटबॉलर जोसेफ बाइकन (Joseph Baican) ने फुटबॉल इतिहास में सबसे अधिक गोल करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रोनाल्डो ने यह रिकॉर्ड अपने 806वें गोल के बाद तोड़ा है। यह गोल उन्होंने Manchester United बनाम Tottenham के एक रोमांचक मुकाबले में किया है। सुपरस्टार एथलीट टॉम ब्रैडी ने रोनाल्डो के इस कीर्तिमान पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

(Legendary footballer: Ronaldo made world record by scoring 806 goals)

Joseph Baican

रोनाल्डो ने पिछले साल जनवरी में ही पेले का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। उस वक्त पेले के ऑफिशियल अकाउंट पर 757 गोल दिखाये गये थे। रोनाल्डो के आगे निकलते ही पेले के रिकॉर्ड में भी बदलाव हो गया था. उनकी गोल संख्या बढ़ाकर 767 कर दी गयी थी। रोनाल्डो के इस उपलब्धि पर ब्राजील के स्टार फुटबॉलर पेले ने बधाई दी थी।

Also Read: http://Embarrassing: महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

Also Read: http://BJP supporter killed: चुनावी रंजिश में भाजपा समर्थक की हत्‍या

Connect With Us : Twitter । Facebook