इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। लेंडल सिमंस से पहले वेस्टइंडीज के एक और खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने भी सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की फ्रेंचाइजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेंडस सिमंस के संन्यास लेने की पुष्टि की।
त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आपके लाजवाब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई लेंडल सिमंस। आपके जीवन की दूसरी पारी के लिए आपको बेहद सारी शुभकामनाएं।
लेंडल सिमंस आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। 2016 टी-20 विश्व कप के सेमीफइनल मुकाबले में सिमंस ने भारत के खिलाफ मैच जिताऊ पारी भी खेली थी।
सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच टी-20 विश्व कप 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। 37 साल के लेंडल सिमंस ने 2006 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 68 वनडे मैचों में 31.58 के औसत से 1958 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 16 अर्धशतक शामिल रहे।
सिमंस का टेस्ट करियर उतना अच्छा नहीं रहा और वह 8 मैचों में 17.37 की औसत से महज 278 रन ही बना सके। सिमंस ने वेस्टइंडीज की ओर से 68 टी-20 मैचों में भी भाग लिया,
जिसमें उन्होंने 26.78 के एवरेज से 1527 रन बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में सिमंस के बल्ले से 9 अर्धशतक निकले। उन्होंने वेस्टइंडीज को 2016 का टी-20 विश्व कप भी जीताया था।
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने रोहित शर्मा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा…
Cleansing Intestine Dirt: हमारा खान-पान इतना खराब हो गया है कि हम जो भी मन…
सोमवार को पहले कहा कि दिसंबर में युद्ध में प्रवेश करने के बाद से लगभग…
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…