Lionel Messi Retirement: फिफा विश्व कप 2022 खाड़ी देश कतर में चल रहा है। अर्जेंटीना की टीम छटी बार विश्व कप फाइनल में पहुच चुकी हैं। इसी बिच अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कप्तान और महान खिलाड़ी लियोनल मेसी ने साफ कर दिया है कि फीफा विश्व कप 2022 के बाद वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह देंगे। इस विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मेसी आखिरी बार अपने देश के लिए खेलते दिखेंगे। मेसी के पास इस मैच में अपनी टीम को चैंपियन बनाकर विश्व कप जीतने और गोल्डन बूट अपने नाम करने का मौका है। साथ ही मेसी रोनाल्डो का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

 

लियोनेल मेसी ने खुद की पुष्टि

लियोनेल मेसी ने खुद पुष्टि की है कि वह 18 दिसंबर को फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल के बाद संन्यास ले लेंगे। अर्जेंटीना के कप्तान मेसी ने क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पेनल्टी पर गोल कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उनके अलावा जूलियन अल्वारेज ने दो बेहतरीन गोल किए और अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद मेसी ने साफ कर दिया कि वह फाइनल में आखिरी बार अपने देश के लिए खेलेंगे।

मेसी के नाम कई रिकॉर्ड

मेसी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और वो फुटबॉल के बादशाह कहे जाते हैं। फिलहाल उनकी गिनती ऑल टाइम ग्रेट फुटबॉलर्स में होती है और उन्होंने अर्जेंटीना के लिए 90 गोल दागे हैं। जबकि इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में वो तीसरे नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल दागने का रिकॉर्ड पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम है। इसके साथ ही बर्सिलोना क्लब के लिए मेसी ने कुल 474 गोल किए। फिलहाल अभी वो पेरिस सेंट जर्मन क्लब का हिस्सा हैं और उसके लिए उन्होंने 11 गोल किए हैं।