होम / Ballon d'Or Award 2021 मेसी सातवीं बार बने सर्वश्रेष्ठ फुटबालर जीता यह अवॉर्ड

Ballon d'Or Award 2021 मेसी सातवीं बार बने सर्वश्रेष्ठ फुटबालर जीता यह अवॉर्ड

India News Editor • LAST UPDATED : November 30, 2021, 2:34 pm IST

इंडिया न्यूज, पेरिस: 

Ballon d’Or Award 2021 : अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी और फुटबाल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी एक बार फिर से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। और उन्होंने सातवीं बार सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का बैलोन डिओर अवॉर्ड अपने नाम किया। 34 साल के मेसी का यह सातवां बैलोन डिओर अवार्ड है।

अर्जेटीना के इस खिलाड़ी इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। और इसी साल अर्जेंटीना के साथ मेसी ने अपना पहले इंटरनेशनल खिताब भी जीता। वहीं पिछले दस सालों में यह पहला मौका है कि जब रोनाल्डो इस अवार्ड की दौड़ में टाप-3 तक नहीं पहुंच पाए हों। मेसी ने लगातार यह अवार्ड दूसरी बार अपने नाम किया है।

इससे पहले 2019 में मेसी ने ही यह अवार्ड अपने नाम किया था। और 2020 में कोरोना के चलते यह अवार्ड नहीं दिया गया था। यह अवार्ड फ्रांस की फुटबॉल मैग्जीन द्वारा दिया जाता है, ये साल 1956 से दिया जा रहा है।(Ballon d’Or Award 2021)

रोनाल्डो से दो अवार्ड आगे मेसी (Ballon d’Or Award 2021)

मेसी ने इस बार यह अवार्ड जीतने के साथ सातवीं बार यह कारनामा किया है। वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इस अवार्ड को पांच बार अपने नाम कर चुके हैं। मेसी ने इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 में इस अवार्ड को अपने किया है।

तो वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2008, 2013, 2014, 2016, 2017 ने पांच बार इस अवार्ड को जीता है। बता दें कि मेसी के 613 अंक रहे, जबकि पोलैंड के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोवस्की 580 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। और रोनाल्डो दस साल बाद इस अवार्ड की दौड़ में टाप-3 में नहीं पहुंच पाए।

वहीं, महिला वर्ग में अलेक्सिया पुतेलास ने बार्सिलोना और स्पेन के लिए अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पुरस्कार जीता। अलेक्सिया ऐसा करने वाली तीसरीं महिला फुटबॉलर बनी हैं। (Ballon d’Or Award 2021)

Aslo Read : 83 Trailer Release : इंडिया रचेगा फिर से इतिहास, ट्रेलर ने मचाया तहलका

Connect With Us: Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.