India News (इंडिया न्यूज), Litton Das Century: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है। उन्होंने गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। पाकिस्तान ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 274 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही है। उसके लिए लिटन के साथ-साथ मेहदी हसन मिराज ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 78 रनों की पारी खेली। लिटन के शतक के बाद पाकिस्तानी फैंस ने बाबर आजम को ट्रोल किया। दरअसल, बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान लिटन दास सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने इस दौरान दमदार शतक जड़ा। लिटन ने मेहदी हसन के साथ मिलकर मजबूत साझेदारी भी की।
इस मैच में लिटन दास ने 171 गेंदों पर अपना शतक चौका लगाकर पूरा कियाए। ये लिटन दास का टेस्ट क्रिकेट करियर का चौथा शतक रहा, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा शतक था। पहली पारी में लिटन दास ने मिराज के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 165 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। लेकिन मेहदी 124 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया। जबकि लिटन ने शतक जड़ा। खबर लिखे जाने तक लिटन ने 228 गेंदों में 138 रन बनाए। उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
पाकिस्तान के नाम दर्ज है ये 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसको तोड़ना है मुश्किल; जानें किसने और कब रचा इतिहास
बता दें कि, लिटन के शतक के बाद पाकिस्तानी फैंस ने बाबर आजम को ट्रोल किया। कुछ यूजर्स ने बाबर को लिटन से सीख लेने की सलाह दी। बाबर पहले टेस्ट मैच में भी फ्लॉप रहे थे। इस कारण उन्हें काफी ट्रोल किया गया। दरअसल, पाकिस्तान ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 274 रन बनाए थे। उनके लिए सैम अयूब, शान मसूद और आगा सलमान ने अर्धशतक जड़े। अयूब ने 58 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान मसूद 69 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके लगाए। सलमान 54 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। बाबर आजम महज 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 77 गेंदों का सामना किया और 2 चौके लगाए।
Jay shah से पहले ये भारतीय जमा चुके हैं ICC चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा, नाम जान चौंक जाएंगे
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…
Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर काल भैरव की विधि-विधान से पूजा की…
PM Modi Guyana Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना दौरे पर हैं। जहां उन्हेंने…
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…