इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
Live Update IND vs NZ 1st Test Day 3 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर 197/2 था। लंच के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों को आउट कर टीम को मैच में वापसी करवा दी।
इस वापसी में सबसे बड़ा हाथ अक्षर पटेल का रहा उनहोंने लंच के बाद न्यूजीलैंड के तीन अहम बल्लेबाजों के विकेट झटके। वहीं रविन्द्र जडेजा को ने भी एक सफलता प्राप्त की। चाय तक न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 249 रन था। ओर काइल जैमिसन 2 और टाम ब्लंडेल 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
लंच के बाद बल्लेबाजी करने आए रॉस टेलर कुछ खास नहीं कर पाए। और केवल 11 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। हालांकि अक्षर की ही गेंद पर वे एक बार स्टंप होने से बचे थे। लेकिन दूसरी बार विकेट के पिछे केएस भरत ने कोई गलती नहीं कि और अक्षर की गेंद पर विकेट के पिछे रॉस टेलर को कैच पकड़ लिया।
इसके बाद अक्षर ने हेनरी निकोल्स को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन की राह दिखाई। वहीं अच्छी बल्लेबाजी कर रहे टाम लेथम का विकेट भी अक्षर ने झटका। अक्षर की एक गेंद को लेथम समझ नहीं पाए और स्टंप आउट हो गए। वहीं रविन्द्र जडेजा ने रचिन रविन्द्रा को बोल्ड कर टीम को छठी सफलता दिलाई।
टॉम लाथम 95 रनों की शानदार पारी खेलकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए। उनको विकेटकीपर केएस भरत ने स्टंप आउट किया। लैथम मैच में शुरू से ही लय में नजर आ रहे थे। हालांकि वे कर्इं बाद आउट होने से भी बचे। उन्हें इस मैच में चार बार मिले जीवनदान मिले
लेकिन इसके बाद भी वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके और सिर्फ 5 रनों से अपना 12वां टेस्ट बनाने से चूक गए। वहीं यह पहला मौका है जब टॉम लाथम नर्वस नाइंटीज में आउट हुए हैं। वहीं भारत के खिलाफ उनका यह छठा अर्धशतक है।
Also Read : IND vs SA Series इस खिलाड़ी ने जताई उम्मीद भारत करेगा अगले महीने अफ्रीका का दौरा
India News (इंडिया न्यूज़)Air Pollution : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ता वायु प्रदूषण…
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 29 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…
India News CG(इंडिया न्यूज) ,Fir Against Yash Rathi: स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ…
Sapna Choudhary Viral Video: सपना चौधरी के डांस का हर कोई दीवानें हैं। क्या बच्चे,…