India News (इंडिया न्यूज),Look Back 2024:साल 2024 में क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बने। वहीं कई रिकॉर्ड तोड़े भी गए। टेस्ट क्रिकेट के नजरिए से देखें तो इस साल न्यूजीलैंड ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया। बता दें न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय जमीन पर जो काम कर दिखाया जो आज तक कोई भी टीम नहीं कर पाई थी। अक्टूबर और नवंबर में खेली गई तीन मौचों की टेस्ट सीरीज में कंगारुओं ने शानदार प्रर्दशन कर भारत के खिलाड़ियों को बिल्कुल भी वापसी का मौका नहीं दिया और इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया।
टॉम लैथम टीम ने रचा इतिहास
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम इंडिया को 25 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीत ली है। ये मैच न्यूजीलैंड के लिए ऐतिहासिक रहा था क्योंकि इससे पहले कोई भी टीम भारत में तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप नहीं कर पाई थी, लेकिन टॉम लैथम की कप्तानी वाली टीम ने यह कारनामा कर दिखाया था। बता दें इससे पहले बेंगलुरु और पुणे में खेले गए दोनों टेस्ट मैच जीत न्यूजीलैंड ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी।
तीनो मुकाबले में न्यूजीलैंड ने किया शानदार प्रर्दशन
यह सिर्फ दूसरी बार है जब भारत को घर में टेस्ट में क्लीन स्वीप किया गया है। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में पहला टेस्ट 8 विकेट से जीता था। पुणे में खेले गए मैच में कीवी टीम ने 113 रन से जीत दर्ज की थी। उसके बाद आखिरी मुकाबले को मुंबई में भी टॉम लेथम की टीम ने 25 रनों से अपने नाम कर लिया।
भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम
न्यूजीलैंड न केवल 2012 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन गई, बल्कि 24 से अधिक वर्षों में क्लीन स्वीप दर्ज करने वाली पहली टीम भी बन गई। 1955 में भारत में न्यूजीलैंड की पहली सीरीज जीत ने मेजबान टीम की 2012 में इंग्लैंड से 2-1 से हारने के बाद से लगातार 18 सीरीज जीतने की घरेलू जीत की लय को भी तोड़ दिया। भारत के लिए यह मुश्किल समय था जब उन्होंने 8 ओवर के अंदर अपनी आधी टीम खो दी और स्कोर सिर्फ 29 रन था। भारत को आखिरी बार 2000 में हैंसी क्रोनिए की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से हराया था।
इस सीरीज हार के साथ ही न्यूजीलैंड ने वो कर दिखाया जो 92 साल से नहीं हुआ था। भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब से अभी तक भारत को अपने घर में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं होना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने ये काम भी कर दिया।