इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: टोक्यो ओलिम्पिक में मेडल जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सबको चौंका दिया है। जिसमें उन्होंने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। लवलीना ने कहा है कि उनके कोच के साथ बुरा व्यवहार किया गया।
जिससे वह बहुत परेशान हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में उनके मुक़ाबले से 8 दिन पहले उनकी ट्रेनिंग रुक गई है। ओलिंपिक मेडलिस्ट लवलीना फिलहाल कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने के लिए बर्मिंघम में हैं। खेलों में उनके मुक़ाबले में अभी 8 दिन बाकी हैं।
लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। लवलीना ने कहा कि उनके कोच के साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है, जिसकी वजह से वह बहुत परेशान हैं। इस वजह से उनकी ट्रेनिंग भी रुक गई है।
लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं बड़े ही दुख के साथ कहती हूं कि मेरे साथ प्रताड़ना हो रही है। हर बार मेरे कोच, जिन्होंने मुझे ओलंपिक में पदक लाने में मदद की। उन्हें बार-बार हटा कर मेरी ट्रेनिंग और मेरे कॉम्पिटिशन में दखल डालने की कोशिश की जा रही है और
इससे मैं बेहद प्रताड़ित हूं। इनमें से मेरी एक कोच संध्या गुरुंग द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित भी हैं। मेरे दोनों कोच को कैंप में भी ट्रेनिंग के लिए हज़ार बार हाथ जोड़ने के बाद शामिल किया जाता है और वह भी आखिरी क्षणों में। लवलीना ने आगे लिखा कि मुझे इससे ट्रेनिंग में बहुत परेशानियां उठानी पड़ती हैं और मानसिक प्रताड़ना भी होती है।
लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) का कहना है कि अभी मेरी कोच संध्या गुरुंग कॉमनवेल्थ विलेज (खेल गांव) के बाहर हैं और उन्हें एंट्री नहीं मिल रही है। मेरी ट्रेनिंग भी रुक गई है। मेरे दूसरे कोच को भी वापस भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे इतने अनुरोध करने के बावजूद ऐसा हुआ।
ऐसी स्थिति में अपने खेल पर कैसे पूरी तरह फोकस रख सकती हूं। इसी वजह से उनकी पिछली वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खराब गई थी। इस राजनीति की वजह से मैं कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने प्रदर्शन को खराब नहीं करना चाहती। आशा करती हूं कि मैं मेरे देश के लिए इस राजनीति को तोड़कर पदक ला पाऊं। जय हिंद।
लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने पिछले साल टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया था। उन्होंने ओलिंपिक में 69 किग्रा भार वर्ग में चीनी ताइपे की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन निएन चिन चेन को 4-1 से हराकर पदक पक्का कर लिया था।
लवलीना के ये आरोप किस पर हैं, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, इससे यह साफ है कि खेल गांव में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बॉक्सिंग फेडरेशन ने खिलाड़ियों और स्टाफ की जो पहली लिस्ट भेजी थी, उसमें संध्या गुरुंग का नाम नहीं था। इसके बाद बीएफआई ने एक अपडेटेड लिस्ट भेजी थी।
उसमें भी संध्या को नहीं रखा गया था। बाद में लवलीना की मांग पर संध्या का नाम साई को भेजा गया। साई ने संध्या को भेजने के लिए स्वीकृति दी। अब जब संध्या बर्मिंघम पहुंचीं तो उन्हें खेल गांव में एंट्री नहीं दी जा रही है। वास्तव में इस घटना ने पूरे खेल जगत को झकझोर दिया है।
ये भी पढ़ें : भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज, जानिये कहाँ और कब देख सकते हैं मैच
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Allu Arjun Summoned By Police: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2:…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…
Syria: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है।…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Death: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने…