India News (इंडिया न्यूज),IPL 2024, LSG vs CSK Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 34वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने हैं। मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला जा रहा है। मैच में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों टीमों ने किया प्लेइंग-11 में बदलाव
लखनऊ ने इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया है। इस मुकाबले के लिए लखनऊ ने शमार जोसेफ की जगह मैट हेनरी को प्लेइंग-11 में जगह दी है। सीएसके ने इस मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं। इस मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को मौका दिया गया है, जबकि डेरिल मिचेल को बाहर रखा है।
LSG vs CSK Live : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर। इंपैक्ट सबः अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिरमन सिद्धार्थ, अरशद खान।
चेन्नई सुपर किंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवन दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। इंपैक्ट सबः समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधू, मिचेल सैंटनर।