LSG vs MI: आईपीएल के 16वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले को 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रन से हराया। इस जीत के साथ रोहित शर्मा की टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है। क्वालिफायर-2 में मुंबई का मुकाबला 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई।
पहली पारी का खेल
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुवात अच्छी नहीं रही। लखनऊ के दोनों ओपनरस रन नहीं बना पाए। प्रेरक मांकड़ सिर्फ 3 रन ही बना सके। मांकड़ दूसरे ओवर की 5वीं बॉल पर आकाश मधवल को अपना विकेट दे बैठे। वहीं काइल मेयर्स 18 रन बनाकर आउट हो गए। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए। स्टोइनिस ने27 गेंदो पर 40 रन की पारी खेली। कप्तान क्रुणाल पांड्या भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। आयुष बडोनी ने 1 रन, सीजन में शानदार प्रर्दशन कर रहे निकोलस पूरन आज अपना खाता भी नही खोल पाए। दीपक हुड्डा ने 15 रन बनाए। कृष्णप्पा गौतम ने 2 रन बनाए।
आकाश मधवाल ने लिए 5 विकेट
इस जीत के हीरो मीडियम पेसर आकाश मधवाल रहे। उन्होंने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए। यह प्लेऑफ इतिहास की सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग हैं।
पहली पारी का खेल-
कैमरून ग्रीन ने 23 गेंदो पर खेली 41 रन की पारी
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को ओपनर कुछ खास नहीं कर पाए। कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा 10 गेंदो में सिर्फ 11 रन ही बना सके। और चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर नवीन उल हक को अपना विकेट दे बैठे। वहीं सीजन में शानदार फार्म में चल रहे इशान किशन भी आज कुछ खास नहीं कर पाए, और 12 गेंदो पर 15 रन ही बना सके। हालाकि कैमरून ग्रीन ने 23 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए। आखिरी में नेहल वाधेरा ने 12 बॉल पर 23 रन की विस्फोटक पारी खेली।
नवीन उल हक ने झटका 4 विकेट
लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नवीन उल हक ने 38 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए, वहीं यश ठाकुर को दो सफलताएं मिलीं। मोहसिन खान ने 1 विकेट लिए। कप्तान क्रुणाल पांड्या कोई विकेट नहीं मिला। रवि बिश्नोई भी आज कोई विकेट नहीं निकाल सके।
देखिए प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर – रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, नेहल वाधेरा, संदीप वॉरियर।
लखनऊ सुपर जायंट्स – क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक और मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर – काइल मेयर्स, डेनिसल सैम्स, युद्धवीर सिंह, स्वप्निल सिंह और अमित मिश्रा।