इंडिया न्यूज ( India News) : (LSG vs MI ) आइपीएल (IPL) के 16वें सीजन के 62वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने हैं। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। अब मुंबई को जीत के लिए 20 ओवर में 178 रन बनाने होंगे। बता दे मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस ने शानदार प्रर्दशन करते हुए 89 रन की पारी खेली।

 

स्टोइनिस ने खेली शानदार पारी

लखनऊ सुपरजायंट्स के ओपनर दीपक हुड्‌डा ने आज फिर निराश किया। दूसरी ओवर के पहला बॉल पर उनका विकेट जेसन बेहरनडॉर्फ ने लिया। मार्कस स्टोइनिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 छक्के और 4 चौके की मदद से 47 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली। कुणाल पांड्या ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49 रन बनाए। इसके अलावा लखनऊ ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 16 रनों की पारी खेली।

 

मुंबई के गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक

मुंबई के गेंदबाजों का आज का प्रदर्शन निराशाजनक साबित हुआ। गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ 2 विकेट झटके वहीं स्पीनर पूयूस चावला ने 1 विकट लिए। इस गेंदबाजों को छोड़ कोई भी गेंदबाज टीम के लिए खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाया। गेंदबाज क्रिस जॉर्डन का प्रदर्शन काफी खाराब रहा। इन्होंने 4 ओवरों में सबसे ज्यादा 50 रन लुटाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ और अकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा और राइली मेरेडिथ।

लखनऊ सुपरजायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्‌डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह और मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: युद्धवीर सिंह चरक, कृष्णप्पा गौतम ।