India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024, LSG vs MI :आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले में आज (30 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं। मुकबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। अब लखनऊ को जीत के लिए 20 ओवर में 145 रन बनाने होंगे।
मुंबई की खराब शुरुवात
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुवात खराब रही। मुंबई के ओपनर रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं सूर्यकुमार यादव 10 रन बनाकर आपना विकेट खो दिए। नेहाल वढेरा ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। वहीं टिम डेविड ने नाबाद 35 रन की पारी खेली। इशान किशन ने 32 रन बनाए। वहीं कप्तान हार्दीक पांड्या अपना खाता भी नहीं खोल सके।
मोहसिन खान ने झटके 2 विकेट
लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी की बात करें तो मोहसिन खान ने 2 विकेट अपने नाम किया। मार्कस स्टोइनिस,नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट सब : नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, शम्स मुलानी।
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, मयंक यादव।
इम्पैक्ट सब : अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़।