इंडिया न्यूज ( India News) : (LSG vs MI ) आइपीएल (IPL) के 16वें सीजन के 62वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी। मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। मुंबई इंडियंस ने सीजन में अभी तक कुल 12 मैच खेले हैं जिसमे से उन्हे 7 में जीत और 5 हार में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई के 12 पॉइंट्स हैं। मुंबई इंडियंस इस वक्त पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। टीम आज का मैच जीतने पर चेन्नई को पीछे कर नंबर-2 पर आ जाएगी। लखनऊ इस वक्त पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। उनके 12 मैचों में 6 जीत, 5 हार और एक बेनतीजा मैच से 13 पॉइंट्स हैं। आज का मैच बड़े अंतर से जीतने पर टीम मुंबई के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स को भी पीछे कर नंबर-2 पर पहुंच जाएगी।

जानें पिच का हाल

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच इस बार बहुत धीमी रही है। यहां स्पिनर्स को बहुत ज्यादा मदद मिली। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा हुआ है। इस सीजन यहां का औसत स्कोर भी 132 रन ही रहा है।

गर्म रहेगा लखनऊ का मौसम

लखनऊ में आज रात का मौसम गर्म रहेगा, बारिश नहीं होगी। टेम्परेचर 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

पॉसिबल प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वाधेरा, विष्णु विनोद, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला और जेसन बेहरनडॉर्फ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, आकाश मधवाल, तिलक वर्मा और राइली मेरेडिथ।

लखनऊ सुपरजायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर और अमित मिश्रा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: युद्धवीर सिंह चरक, नवीन उल हक, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम और दीपक हुड्डा।