इंडिया न्यूज ( India News) : (LSG vs MI ) आइपीएल (IPL) के 16वें सीजन के 62वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने हैं। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।मुंबई की टीम में एक बदलाव हुआ है। लखनऊ में नवीन और दीपक हुड्डा की वापसी हुई है, जबकि काइल मेयर्स और आवेश खान को प्लेइंग से बाहर रखा गया है।
मुंबई इंडियंस ने सीजन में अभी तक कुल 12 मैच खेले हैं जिसमे से उन्हे 7 में जीत और 5 हार में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई के 12 पॉइंट्स हैं। मुंबई इंडियंस इस वक्त पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। टीम आज का मैच जीतने पर चेन्नई को पीछे कर नंबर-2 पर आ जाएगी। लखनऊ इस वक्त पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। उनके 12 मैचों में 6 जीत, 5 हार और एक बेनतीजा मैच से 13 पॉइंट्स हैं। आज का मैच बड़े अंतर से जीतने पर टीम मुंबई के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स को भी पीछे कर नंबर-2 पर पहुंच जाएगी।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ और अकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा और राइली मेरेडिथ।
लखनऊ सुपरजायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह और मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: युद्धवीर सिंह चरक, कृष्णप्पा गौतम ।
India News(इंडिया न्यूज़)Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में आज शनिवार (11 जनवरी) को श्री राम मंदिर प्राण…
India News(इंडिया न्यूज़)Priyanka Agarwal joins AAP : दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग पहले से ज्यादा…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh News: रोजाना की गालियों और धमकियों से परेशान होकर तो…
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में शामिल किए जाने वाले प्रमुख…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज…
India News(इंडिया न्यूज़)Bjp Second Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने दूसरी…