LSG vs MI: मुंबई ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

LSG vs MI: आईपीएल के 16वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं।। दोनों टीमें यह मैच जीतकर दूसरे क्वालिफायर में गुजरात से भिड़ना चाहेंगी। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। कुमार कार्तिकेय की जगह ऋतिक शौकीन को टीम में शामिल किया गया है। दोनों टीमों ने लीग इतिहास में 3 बार एक दूसरे का सामना किया है और तीनों मैच में लखनऊ को जीत मिली है।

 

दोनों टीमों की  11

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल।

इम्पैक्ट प्लेयर – रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, नेहल वाधेरा, संदीप वॉरियर।

 

लखनऊ सुपर जायंट्स – क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक और मोहसिन खान।

इम्पैक्ट प्लेयर – काइल मेयर्स, डेनिसल सैम्स, युद्धवीर सिंह, स्वप्निल सिंह और अमित मिश्रा।

SHARE
Latest news
Related news