India News (इंडिया न्यूज), CSK vs LSG Highlights: IPL 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स आमने-सामने हैं। मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। वहीं सीएसके की ओर से 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया। लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने शानदार 124 रन की पारी खेली। लखनऊ ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए।
11:45 PM, 23-APR-2024
बता दें कि 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही। पारी के तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक बिना खाता खोले आउट हो गए। उसके बाद कप्तान केएल राहुल पांचवे ओवर में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने दमदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इस मुकाबले को लखनऊ ने 6 विकेट से जीत लिया। इस दौरान उनका साथ देवदत्त पडिकल (13 रन), निकोलस पूरन (34 रन) और दीपक हुड्डा (17 रन) ने भरपूर निभाया। वहीं चेन्नई के लिए मथिशा पथिराना ने 2 विकेट चटकाए। साथ ही दीपक चाहर और मुस्ताफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट झटके।
09:30 PM, 23-APR-2024
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर आउट हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 108 की पारी खेलीष वहीं शिवम दुबे ने 66 रन की पारी खेली। डेरिल मिचेल ने 11 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने 16 रन की पारी खेली। महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 4 रन की पारी खेली।
07:57 PM, 23-APR-2024
चेन्नई सुपर किंग्स को छठे ओवर में 49 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। यश ठाकुर ने डेरिल मिचेल को पवेलियन भेजा। दीपक हुड्डा ने मिचेल का शानदार कैच लपका। उन्होंने 10 गेंद में 11 रन की पारी खेली। मिचेल ने कप्तान ऋतुराज के साथ 45 रन की साझेदारी की। फिलहाल ऋतुराज के साथ रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए हैं। छह ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 49 रन है। अजिंक्य रहाणे फिर फ्लॉप हुए और एक रन बना सके।
07:35 PM, 23-APR-2024
चेन्नई को पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा। मैट हेनरी की गेंद पर बड़े शॉट के चक्कर में रहाणे के बल्ले का किनारा लगा और विकेटकीपर राहुल ने बेहतरीन कैच लपका। फिलहाल कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं।
07:10 PM, 23-APR-2024
चेन्नई सुपर किंग्सः अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथिशा पथिराना।
(इम्पैक्ट सब: समीर रिज्वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर)
लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
(इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, यद्धवीर सिंह चरक, एम सिद्धार्थ)
चेन्नई के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राहुल ने बताया कि उन्होंने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, चेन्नई के कप्तान ऋतुराज ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। खराब फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र की जगह डेरिल मिचेल की वापसी हुई है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…