India News (इंडिया न्यूज), Suresh Raina on MS Dhoni IPL Retirement: इन दिनों क्रिकेट जगत में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज चर्चा का कारण बनी हुई है। यह टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होनी है, लेकिन उसके एक दिन बाद ही लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह, हरभजन सिंह सहित कई अन्य पूर्व खिलाड़ी खेल चुके हैं। इस बार के संस्करण में सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक और शिखर धवन भी लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में सुरेश रैना से पूछा गया कि क्या वो एमएस धोनी को भी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए देखना चाहते हैं। इस पर रैना ने जवाब दिया, “मैं धोनी को इस लीग में खेलते हुए जरूर देखना चाहूंगा। हम नहीं जानते कि IPL के मेगा ऑक्शन में क्या होने वाला है और धोनी कितने साल और आईपीएल में खेलने का विचार कर रहे हैं। यह सवाल लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मालिकों से पूछा जाना चाहिए, वो शायद धोनी से वार्ता कर रहे होंगे।”
भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर का अनोखा अंदाज हुआ वायरल, अपने फनी लुक से फैंस के उड़ाए होश
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में कुल 6 टीमें खेलती नजर आएंगी: इंडिया कैपिटल्स, गुजरात ग्रेट्स, कोणार्क सूर्याज ओडिशा, मनिपाल टाइगर्स, साउथर्न सुपरस्टार्स और अल्टीमेट तोयम हैदराबाद। इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल, लेंडल सिमन्स, थिसारा परेरा, मार्टिन गुप्टिल और मोंटी पनेसर जैसे दिग्गज विदेशी खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे।
वहीं भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो दिनेश कार्तिक और शिखर धवन ने इसी साल अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी। मगर रिटायरमेंट के कुछ दिन बाद ही उन्होंने LLC को जॉइन कर लिया था। उनके अलावा सुरेश रैना, युसुफ पठान, इरफान पठान, एस श्रीसंत और पार्थिव पटेल भी खेलते दिखेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी लीजेंड्स लीग में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं, लेकिन अगर ऐसा होता है तो फैंस के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं होगा।
सूर्यकुमार यादव की तरह कैच लपकने गया ये खिलाड़ी, स्टेडियम में ही हो गई भारी बेज्जती; वीडियो वायरल
India News (इंडिया न्यूज),Badrinath Highway: बदरीनाथ हाईवे की हिल कटिंग के दौरान अचानक मलबा और…
आखिरकार Amitabh Bachchan ने अपने परिवार के लिए उठाया ये कदम, पोस्ट शेयर कर बोले-…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज)Rajasthan By Election Result: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए…
India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime: राजस्थान के धौलपुर जिले की विशेष पोक्सो अदालत ने वर्ष 2017…
Border Gavaskar Trophy 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत चंदिला ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए…
इन 5 लोगों के लिए जहर है आंवला, खाने से बन सकता है गले का…