इंडिया न्यूज, कोलंबो :
Malinga Retires from T-20:टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज (Bowler) लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास (retirement) लेने की घोषणा कर दी। उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मैसेज के जरिए किया।

अपने यूट्यूब चैनल पर किए एक वीडियो पोस्ट में उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जो विकेट चटकाए हैं, उसे दिखाया है। टेस्ट और वन-डे से मलिंपहले ही संन्यास ले चुके हैं। मलिंगा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, खेल के प्रति मेरा प्यार कभी खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा, पिछले 17 वर्ष में मैंने जो अनुभव हासिल किया है, अब मैदान में उसकी जरूरत नहीं है क्योंकि मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।

मगर मैं उन युवा पीढ़ी का लगातार समर्थन और मार्गदर्शन करता रहूंगा, जो इस खेल में ऊपर उठने के लिए प्रयासरत हैं और मैं हमेशा उन सभी के साथ रहूंगा जो खेल से प्यार करते हैं। उन सभी लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरी यात्रा के दौरान मेरा समर्थन किया और आगामी वर्षोँ में युवा क्रिकेटरों के साथ अपने अनुभव साझा करने को लेकर उत्सुक हूं।’

Malinga Retires from T-20: T-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज Malinga

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच बार हैट्रिक लेने वाले मलिंगा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट झटके हैं। वहीं, 38 साल के मलिंगा ने आईपीएल में 170 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Oneday and Test : जनवरी में कहा अलविदा

मलिंगा ने गत जनवरी में टेस्ट और वन-डे क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए खुद को उपलब्ध रखा था। पिछले साल मलिंगा ने टी-20 विश्व कप में श्रीलंका की अगुवाई करने की इच्छा जताई थी, जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2020 में आस्ट्रेलिया में होना था लेकिन कोरोना के कारण टूर्नामेंट स्थगित हो गया और अब टी-20 विश्व कप अगले महीने होगा। मलिंगा ने 226 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 338 विकेट और 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट चटकाए।

Also Read : 2 offers from BCCI to ECB: गांगुली का प्रस्ताव ज्यादा व्यावहारिक