India News (इंडिया न्यूज़), Table Tennis: भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और अचंत शरत कमल को डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के एकल वर्ग में अपने प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। दोनों भारतीय खिलाड़ियों को अपने ऊंची रैंकिंग के खिलाड़ियों के खिलाफ एक समान 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
- मनिका बत्रा को कोरिया की खिलाड़ी से मिली हार
- शरत को चीन के लिन शिडोंग से मिली हार
मनिका को कोरिया की शिन यूबिन से मिली हार
मनिका को दुनिया की 11वें नंबर की कोरिया की शिन यूबिन से 11-13, 5-11, 14-16 से पराजय मिली जबकि शरत को विश्व के 16वें नंबर के खिलाड़ी चीन के लिन शिडोंग से 6-11, 7-11, 5-11 से शिकस्त मिली।
सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय जोड़ी
युगल में भारतीय दीया चितले और श्रीजा अकुला की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। उसका सामना कोरिया की शिन यूबिन और जिही जियोन की जोड़ी से होगा।
यह भी पढ़ें-
- SAFF Championship semifinal: फाइनल में पहुंचा भारत, पेनाल्टी शुट-आउट में लेबनान को हराया
- Mary Kom: ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम को मिला ‘ग्लोबल इंडियन आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’