India News (इंडिया न्यूज), Manoj Tiwari Accuses Gautam Gambhir Of Threatening Him: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उन पर कुछ बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। ये आरोप उनके कोलकाता नाइट राइडर्स के साथी खिलाड़ी मनोज तिवारी ने लगाए हैं। 2012 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने वाले तिवारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि गंभीर ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।

रणजी ट्रॉफी में गाली-गलौज

2015 के रणजी ट्रॉफी के दिल्ली बनाम बंगाल मैच के दौरान गौतम गंभीर और मनोज तिवारी के बीच तनाव चरम पर था। तिवारी के मुताबिक, फील्डिंग के दौरान गंभीर ने उनके साथ गाली-गलौज की। मनोज तिवारी ने लल्लनटॉप से ​​बातचीत में कहा, ‘मैच के दौरान गंभीर स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने मुझे चिढ़ाया और गाली-गलौज की। इतना ही नहीं, उन्होंने मुझसे कहा, ‘शाम को मुझसे मिलना, मैं तुम्हें पीटूंगा।’ मैंने भी जवाब दिया, ‘शाम को क्यों, अभी पीटना।’

केकेआर में कैसा है गंभीर का रवैया?

मनोज तिवारी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के दिनों को भी याद किया। उन्होंने बताया कि गौतम गंभीर का रवैया उनके प्रति हमेशा आक्रामक रहता था, जब वे टीम में थे। उन्होंने कहा, ‘जब मैं 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स में आया, तो शुरुआत में सब ठीक था। लेकिन बाद में गंभीर बिना किसी कारण के मुझ पर गुस्सा करने लगे। मेरा बैटिंग ऑर्डर बार-बार बदला जाता था। एक वार्म-अप मैच में मैंने 129 रन बनाए और गंभीर ने 110 रन बनाए। इसके बावजूद वे मुझ पर चिल्लाए कि मैं बाकी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर क्यों नहीं था।’

इस सब्जी की मात्र 1 गांठ 5 दिन में 30mm की पथरी को भी देती है गला, लिवर और बालों के लिए तो साबित होती है संजीवनी बूटी बराबर

मनोज तिवारी ने एक और घटना का जिक्र किया, जब ईडन गार्डन्स में बैटिंग ऑर्डर को लेकर उनके और गौतम गंभीर के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि गंभीर ने उन्हें टीम से बाहर करने की धमकी दे दी। उन्होंने बताया, ‘गंभीर वॉशरूम में आए और मुझसे कहा, ‘मैं तुम्हें कभी नहीं खिलाऊंगा।’ यह झगड़ा इतना बढ़ गया था कि उस समय केकेआर के कोच रहे वसीम अकरम को बीच-बचाव करना पड़ा था। वरना मामला हाथापाई तक पहुंच सकता था।’

प्राइवेट पार्ट में डाला ब्लेड और पत्थर…डांट से बचने के लिए लड़की ने गढ़ी ऐसी कहानी, केस सुलझाते-सुलझाते उड़े पुलिस के होश

क्या तिवारी के प्रदर्शन से गंभीर को जलन हो रही थी?

मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर पर उनके प्रदर्शन से जलन होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘केकेआर के स्थानीय खिलाड़ियों में मेरा प्रदर्शन सबसे अच्छा था और मीडिया में मेरे बारे में खूब चर्चा हुई। मुझे लगता है कि यही वजह थी कि गंभीर मुझे निशाना बनाते थे और मेरा मनोबल गिराने की कोशिश करते थे।’