India News (इंडिया न्यूज), Manu Bhaker Ramp Walk: पेरिस में ओलंपिक 2024 के दौरान भारतीय एथलिट मनु भाकर ने 2 कांस्य पदक जीतकर चर्चा में आई थी। जिसके बाद से ही वो सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं हाल ही में मनु भाकर ने एक फैशन शो में रैंप वॉक करके इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी। इससे पहले वह केबीसी समेत कई मशहूर इवेंट में नजर आ चुकी हैं। अब एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी ट्रेनिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मनु भाकर ने कहा कि मैं नवंबर में फिर से ट्रेनिंग शुरू करने जा रही हूं। मैं सभी इवेंट और मैचों पर कड़ी नजर रखूंगी, लेकिन मेरा ध्यान ज्यादातर 10 मीटर और 25 मीटर कैटेगरी पर रहेगा। जहां तक किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की बात है तो मैं अगले साल होने वाले इवेंट में हिस्सा लेने जा रही हूं। दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 गेम्स 11 अगस्त को संपन्न हुए, जिसके बाद मनु भाकर ने किसी ट्रेनिंग या इवेंट में हिस्सा नहीं लिया है। इस विषय पर मनु ने बताया कि उनके कोच ने पहले ही प्लान कर लिया था कि वह ओलंपिक के बाद मुझे 3 महीने का ब्रेक देंगे।
मनु भाकर ने आगे कहा कि मैं चोटिल भी हो गई थी, जिसके कारण ब्रेक का फैसला पहले ही ले लिया गया था, चाहे मुझे ओलंपिक में पदक मिले या नहीं। भारत की इस ओलंपिक स्टार ने इस बात पर भी बात की कि उन्हें लंबे समय के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला है। वह अब घर का बना खाना खा पा रही हैं, जो उन्हें बहुत स्वादिष्ट लगता है।
बता दें कि, अगले साल मिस्र के काहिरा में शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप होनी है और उससे पहले मनु भाकर के पास अभ्यास के लिए करीब एक साल का समय बचा है। मनु शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार की मेडलिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने 2022 में गोल्ड और 2023 में सिल्वर मेडल जीता था।
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…