India News (इंडिया न्यूज), Manu Bhaker Viral Video: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। उन्होंने महज 22 साल की उम्र में शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई है। भाकर ने फ्रांस के चेटौरॉक्स रेंज में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। यह उनके लिए बेहद खुशी का पल है, क्योंकि 2021 में टोक्यो ओलंपिक में पिस्टल में खराबी के कारण वह यह खिताब नहीं जीत पाई थीं। हालांकि, अब यह बात सामने आई है कि उन्हें सिर्फ शूटिंग का ही शौक नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक भाकर को वायलिन बजाने का भी बेहद शौक है।

मनु भाकर का वीडियो वायरल

बता दें कि, वायरल वीडियो में भाकर पूल के पास बैठी हैं, जहां वह अपना वायलिन बजा रही हैं। वह बेहद खूबसूरत अंदाज में वायलिन पर राष्ट्रगान बजाती नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वायलिन उन्हें उनके भाई ने गिफ्ट किया था और उन्होंने ओलंपिक से कुछ समय पहले ही इसे बजाना सीखा था। गौरतलब है कि इस वीडियो को अब तक 16,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। कई सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो पर कमेंट करके इसकी तारीफ़ कर रहे हैं। वे इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं।

एडल्ट वेबसाइट पर स्टार बने ये ओलंपिक एथलीट, ऐसे करते हैं करोड़ों की कमाई

किराए की पिस्टल से खेला नेशनल टूर्नामेंट

मनु भाकर ने एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दौर के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपना पहला नेशनल टूर्नामेंट किराए की पिस्टल से खेला था। मनु ने बताया कि जब मैंने शुरुआत की तो मेरे पास अपनी पिस्टल नहीं थी। मैंने विनीत सर की पिस्टल किराए पर ली थी। उस समय मुझे ये भी नहीं पता था कि ट्रिगर कितना गहरा दबाना है। ग्रिप बनाने में भी काफी दिक्कत होती थी। मनु भाकर ने इन तमाम मुश्किलों के बावजूद हार नहीं मानी। मनु ने कहा कि मुझे पता था कि मुझे शूटिंग करनी है। मैंने सोचा कि मैं किसी तरह मैनेज कर लूंगी। अगर आपके अंदर जुनून है, तो आप किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं

पेरिस ओलंपिक में भारत को लगा झटका, अर्जुन बाबुता 10 मीटर एयर राइफल में पदक से चूके