कल यानी 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के सुपर 4 की लडाई में पाकिस्तान ने भारत को मात दे दी और मैच को अपने नाम कर लिया। बता दें एक हफ्त में दोनों टीमों के बीच हुआ यह दूसरा मैच था, जिसमें दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता। भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 182 का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तान ने आसानी से पा लिया। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत 14 रन बना कर आउट हो गए , उनके शॉट की आलोचना भी हुई। इस सबके बीच उनसे जुड़े मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
स्टेडियम में पहुची उर्वशी रौतेला
इस मैच को देखने के लिए दुबई स्टेडियम में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी पहुंची थीं। जिन्हें देखने के बाद सोशल मिडिया पर मीम्स की बरसात होने लगी दरअसल ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला का अपना एक इतिहास रहा है, ऐसे में जब टीवी स्क्रीन पर उर्वशी को दिखाया गया तो ऋषभ पंत और उनसे जुड़े मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इस मैच में ऋषभ जब गलत शॉट खेलकर आउट हुए, तब ट्विटर पर अलग-अलग रिएक्शन आए।
फैन्स ने उड़ाया मज़ाक
बता दें कि 28 अगस्त को जब भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ था, तब भी उर्वशी रौतेला मैच देखने के लिए पहुंची थीं। उस मैच में ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में शामिल ही नहीं किया गया था, ऐसे में फैन्स ने मज़ाक उड़ाया था कि उर्वशी ग्राउंड में हैं, इसलिए ऐसा हुआ। इस बार ऋषभ प्लेइंग-11 में आए तो बल्ले से फेल हो गए और और भारत मैच भी हार गया।
ये भी पढ़ें – Bollywood News: एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने बोल्ड लुक से उड़ाए फैंस के होश