खेल

MI vs GT: मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हराया

MI vs GT: आइपीएल के 16वें सीजन के 57वें मुकाबले को मुंबई ने 27 रनों से जीत लिया है। गुजरात टाइंटस से टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 5B विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। जवाब में 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी। मुंबई के सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होने 49 गेंदो में नाबाद 103 रन की पारी खेली।

राशिद खान ने गेदंबाजी और बल्लेबाजी दोनों में किया कमाल

गुजरात के लिए राशिद खान ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी शानदार की उन्होने 32 बॉल में 79 रनों की नाबाद पारी खेलीविजय शंकर ने 29, डेविड मिलर ने 44, राहुल तेवतिया ने 14 रन बनाए। इसके अलवा गुजरात का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नहीं पार कर सका। मुंबई के अकाश माधवाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 विकेट झटके। वहीं जेसन बेहरनडॉर्फ ने 1 विकेट लिए।

 

ऐसे गिरे गुजरात के विकेट

  • पहला विकेट : दूसरे ओवर की 5वीं बॉल पर इम्पैक्ट प्लेयर आकाश माधवाल ने ऋद्धिमान साहा को LBW कर दिया।
  • दूसरा विकेट : तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर बेहरनडॉर्फ ने कप्तान हार्दिक पंड्या को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
  • तीसरा विकेट : चौथे ओवर की पांचवीं बॉल पर आकाश मधवाल ने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया।
  • चौथा विकेट : 7वें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने विजय शंकर को बोल्ड कर दिया।
  • पांचवां विकेट: 8वें ओवर की पहली बॉल पर कुमार कार्तिकेय ने अभिनव मनोहर को बोल्ड कर दिया।
  • छठा विकेट : 12वें ओवर की आखिरी बॉल पर आकाश ने डेविड मिलर को LBW कर दिया।
  • सातवां विकेट: 13वें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने राहुल तेवितया को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया।
  • आठवां विकेट : 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर कुमार कार्तिकेय ने नूर अहमद को बोल्ड कर दिया।

सूर्यकुमार यादव की पहली IPL सेंचुरी
सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 210.20 के स्ट्राइक रेट से 11 चौके और 6 छक्के के मदद से यह स्कोर खड़ा किया। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया। सूर्यकुमार विष्णु विनोद के साथ 42 गेंद पर 65 और कैमरून ग्रीन के साथ 18 गेंद पर 54 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की। ग्रीन के साथ पार्टनरशिप में सूर्या ने 15 गेंद पर 50 रन बनाए।

राशिद खान ने लिए 4 विकेट 
गुजरात के गेंदबाज राशिद खान के अलावा कोई भी गेंदबाज नही चला। राशिद खान ने अपना पहला विकेट 7वें ओवर की पहली बॉल पर रोहित शर्मा को राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया। उसी ओनर के 5वीं बॉल पर राशिद ने ईशान किशन को LBW कर दिया। उसके बाद 9वें ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने नेहल वाधेरा को बोल्ड किया। 17वें ओवर की आखिरी बॉल राशिद खान ने फुलर लेंथ लेग स्पिन फेंकी। टिम डेविड राशिद को ही कैच दे बैठे। डेविड ने 5 रन बनाए। राशिद खान के अलावा 16वें ओवर की आखिरी बॉल मोहित शर्मा ने फुल टॉस पर विष्णु विनोद कैच आउट हो गए।

देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरनडॉर्फ।
इम्पैक्ट प्लेयर : रमनदीप सिंह, माधवाल, ब्रेविस, संदीप वॉरियर और ऋतिक शौकीन।

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : शुभमन गिल, साई सुदर्शन, केएस भरत, शिवम मावी, आरएस साई किशोर।

Divyanshi Singh

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

31 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

56 minutes ago