India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, MI VS RR Toss Update: आईपीएल (IPL) 2024 के 38वें मैच में आज (22 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में बनाया एक नया रिकॉर्ड
तीन बदलावों के साथ उतरेगी मुंबई
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि वह टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते। मैच में मुंबई तीन बदलावों के साथ उतरेगी। आकाश मधवाल, रोमारियो शेफर्ड और श्रेयस गोपाल के स्थान पर नुवान तुषारा, नेहल वढेरा और पीयूष चावला आए हैं। वहीं, राजस्थान की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है। संदीप शर्मा की कुलदीप सेन की जगह वापसी हुई है।
Virat Kohli को गंवाना पड़ सकता है Orange Cap का ताज, Rohit और Riyan दौड़ में
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट सब: नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवॉल्ड ब्रेविस।
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट सब: जोस बटलर, केशव महाराज, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर।