India News ( इंडिया न्यूज़ ) FIR On Mitchell Marsh : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इस खिताब को जीतने के बाद अगले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श की एक फोटो सामने आई, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरसअल इस फोटो में मिशेल मार्श वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर आराम फरमा रहे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की खूब आलोचना हुई। लगातार वह इसके बाद से निशाने पर भी हैं। अब उनके खिलाफ एक केस भी दर्ज हो गया है।
मार्श की हरकत पर भड़के लोग
आपको बता दें सोशल मीडिया पर मिशेल मार्श के हाथों में बियर और पैर के नीचे वर्ल्ड कप ट्रॉपी वाली तस्वीर खूब वायरल हुई है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की इस हरकत को देख सभी उनपर भड़क रहे है। लोगों ने कहा शर्म आनी चाहिए।
वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारी टीम इंडिया
वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती थी। लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह भारतीय टीम का तीसरी बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का सपना टूट गया। वहीं, कंगारुओं ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है।
ये भी पढ़ें
Nepal Monarchy: हिंदू राष्ट्र और राजशाही की बहाली के लिए नेपाल में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी
Dengue in Bangladesh: बंग्लादेश में बढ़ रहा डेंगू का खतरा, 2 लाख से ज्यादा मरीज आए सामने