India News (इंडिया न्यूज),INDIAN CRICKET TEAM-Mohammed shami:भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ी मोहम्मद शमी एक बार फिर से मैदान में वापसी की तैयारी में है टखने की सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब वापस से टीम इंडिया में खेलेंगे । सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में अपने घरेलू टीम बंगाल के लिए खेल कर क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं इसके बाद उम्मीद है कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों में से एक मैच भी खेल सकते हैं ।
सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद शमी 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहला मैच या फिर कोलकाता में 18 अक्टूबर को बिहार के खिलाफ बंगाल के दूसरे रणजी मैच में अपना प्रदर्शन दिखा सकते हैं । भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस बेसब्री से मोहम्मद शमी का इंतजार कर रहे थे जिस तरह से पिछले मैचों में मोहम्मद शमी ने अपना प्रदर्शन दिखाया था वो काबिले तारीफ था ।
टखने की सर्जरी के बाद मोहम्मद शमी एक बार फिर से मैच में वापसी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनकी सर्जरी के बाद शायद वह अभी दोनों मैच नहीं खेल सकते इसीलिए फिलहाल वो इन दोनों में से केवल एक ही मैच खेलेंगे । दरअसल दोनों मैचों के बीच केवल दो दिन का ही अंतर होगा इसलिए उनके दोनों मैच खेलने की संभावना काफी कम है ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की नूज़ीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 19 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू होगा तो वहीं इसके बाद पुणे में 24 अक्टूबर और मुंबई में 1 नवंबर में टेस्ट मैच होंगे। सूत्रों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने से पहले मोहम्मद शमी इनमें से कोई भी एक मैच खेल सकते हैं।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में वनडे विश्व कप फाइनल खेला था उसके बाद शमी टीम से बाहर हो गए थे अब इस साल फरवरी में इंग्लैंड में उनके टखने की सर्जरी हुई थी जिसके बाद वो 6 महीने के लिए बेड रेस्ट पर थे । दरअसल मोहम्मद शमी की कुछ वीडियो वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि मोहम्मद शमी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी एनसीए में अपने आरटीपी रूटीन के साथ कम गति वाली गेंदबाजी करते देखे गए हैं ऐसी खबर है कि मिया भाई इस समय प्रैक्टिस पर है या फिर अपनी वापसी की तैयारी कर रहे हैं ।
Delhi: मर्सिडीज कार चालक ने आश्रम इलाके में साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर हुई पीड़ित की मौत
मोहम्मद शमी ने अब तक 64 टेस्ट माचो में 239 विकेट लिए है उन्होंने इस दौरान 6 बार की पारी में 5 विकेट गिराए हैं । खबर यह भी आ रही है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दिलीप ट्रॉफी के दौरान फिट होने की कोई संभावना नहीं थी और चयनकर्ता जल्दबाजी कर कोई गलत फैसला नहीं लेना चाहते थे ।इसी लिए मोहम्मद शमी को दिलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया। लेकिन उनके फैंस के लिए यह एक बड़ी रहत की खबर है कि मोहम्मद शमी एक बार फिर से भारतीय टीम में अपना रंग जमाने के लिए तैयार है।
Today Rashifal of 04 January 2025: इस 1 राशि को मिलेगा उसका खोया प्यार तो…
Social Media Use for Children: अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल…
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…