टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 20 सितंबर से करने वाली है। उससे पहले टीम को एक बड़ा झटका लग गया है । दरअसल टीम इंडिया के स्टार प्लेयर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी कोरोना पॅजिटिव पाए गए हैं। जिसकी वजह से वह सीरीज़ से पूरी तरह से बाहर हो गए। यह तब हुआ जब टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहाली पहुंचना शुरू कर चुके थे। करीब एक साल बाद टी-20 टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी के लिए यह काफी बुरी खबर है।
मोहम्मद शमी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर 17 सितंबर को सामने आई है, ऐसे मे वह अभी पूरी तरह से मेडिकल निगरानी में रहेंगे। 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ शुरू हो रही है, जो 25 सितंबर को खत्म होगी। ऐसे में इसमें तो वह हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बता दें अगर मोहम्मद शमी की रिकवरी वक्त पर होती है, तो वह 28 सितंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का हिस्सा बन सकते हैं। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर, 2 और 4 अक्टूबर को टी-20 मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज़ भी है।
गौरतलब है मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी बार टी-20 मैच टी-20 वर्ल्डकप 2021 में ही खेला था। करीब एक साल बाद उनका टीम में में चयन हुआ था, साथ ही टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए उन्हें बतौर रिज़र्व प्लेयर शामिल किया गया था। हालांकि, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें मेन स्क्वॉड में भी शामिल किया जा सकता था। राहत की बात ये है कि वर्ल्डकप शुरू होने में अभी एक महीना बचा है, ऐसे में मोहम्मद शमी आसानी से तबतक कोरोना से रिकवर हो सकते हैं। इसलिए टी-20 वर्ल्ड 2022 से बाहर होने की आशंका अभी नहीं है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर। अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
ये भी पढ़ें – Gujarat Titans को अलवीदा कह सकते हैं Shubman Gill, इस टीम का बन सकते हैं हिस्सा
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…