India News (इंडिया न्यूज), Mohammed Shami Return: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज यानी बुधवार 22 जनवरी को यह इंतजार लगभग खत्म हो जाएगा। 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में भारत के लिए आखिरी मैच खेलने वाले शमी को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है।

टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच के जरिए मोहम्मद शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आपको बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज पहले ही घरेलू क्रिकेट के जरिए प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बारी है। आज शमी करीब 430 दिन (14 महीने) बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे। एड़ी की चोट के कारण शमी एक साल से ज्यादा समय तक टीम इंडिया से बाहर रहे।

कैसी है शमी की चोट?

गौरतलब है कि शमी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2023 में खेला था। इसके बाद 2024 की शुरुआत में उनकी एड़ी की सर्जरी हुई। फिर लंबे इंतजार के बाद नवंबर 2024 में भारतीय तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और बंगाल के लिए रणजी मैच खेला। इसके बाद शमी बंगाल के लिए घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते नजर आए।

फिर उन्होंने बंगाल के लिए वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मैच खेले। इसके बाद उनका चयन टीम इंडिया के लिए हुआ। अब वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे।

BCCI ने भारतीय फैंस की भावनाओं को कुचला! पाकिस्तान के आगे टेक दिए घुटने, खबर सुनकर ठनक जाएगा माथा

भारत-इंग्लैंड का पहला टी20

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी बुधवार को शाम 7 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस शाम 6:30 बजे होगा।

10 रन भी नहीं बने! ICC World Cup का मजाक बनाने आई है यह टीम, विरोधी प्लेयर्स कर रहे हैं खिलवाड़