Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय विश्व कप 2023 में भारतीय गेंदबाजी का बार अपने कंधों पर ढो रहे हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। विकेट लेकर हमेशा मुस्कुराने वाले मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी एक ट्रेजडी से कम नहीं रही है। रोहित शर्मा से बात करते हुए शमी बताते हैं कि वह तीन बार अपनी आत्महत्या के बारे में सोच चुके हैं।
रोहित से शेयर की दिल की बात
आमतौर पर मीडिया से दूर रहने वाले शमी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से अपनी दिल की बात बताते हुए इंस्टाग्राम लाइव पर नजर आए। वर्ष 2023 के एक इंस्टा लाइव में शमी रोहित से बात करते हुए कहते हैं, ,”मैं 2015 वर्ल्ड कप में चोटिल हो गया। इसके बाद टीम में वापसी करने में मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी। आप जानते हैं कि रिहैब करने में कितना समय लगता है। वहीं, मैं पारिवारिक समस्याओं से भी गुजर रहा था। इसी बीच आईपीएल से 10-12 दिन पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया। मीडिया में मेरी पर्सनल बातों पर चर्चा होने लगी।”
खुदकुशी करने के बारे में सोचा
शमी ने रोहित से कहा, “मुझे लगता है कि अगर मुझे मेरे परिवार का साथ नहीं मिलता तो मैं क्रिकेट छोड़ देता। मैं तीन बार खुदकुशी करने के बारे में सोचा। मैं इतना टूट चुका था कि मेरे परिवार वाले काफी चिंतित हो चुके थे। मेरा घर 24वीं मंजिल पर था और मेरे परिवार वालों को लगता था कि कहीं मै अपार्टमेंट से कूदकर खुदकुशी न कर लूं इसलिए परिवार का कोई न कोई सदस्य मुझपर निगानी रखता था।”
फैमिली मेरी ताकत (Cricket World Cup 2023)
शमी ने कहा कि इस दौरान मेरी फैमिली ने मेरा काफी सपोर्ट किया। मेरा परिवार मेरी ताकत है। मेरी फैमिली मेरी हर समस्या का हल है। वे मुझसे कहते थे कि तुम सिर्फ अपने खेल पर ध्यान पर दो। शमी ने कहा, “मैं जब प्रैक्टिस करता था तो मैं काफी दुखी हो जाता था। मेरे भाई मेरे परिवार वाले मुझसे कहते थे कि तुम बस गेम पर ध्यान दो। मेरे कई अच्छे दोस्तों ने मुश्किल घड़ी में मेरा साथ दिया। अगर वो न होते तो मैं शायद कुछ गलत कर बैठता।”
यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: शतकों के अर्धशतक पर आया तेंदुलकर का रिएक्शन, लिखी दिल छूने वाली पोस्ट
Cricket World Cup 2023: रोहित शर्मा ने तोड़ा ‘यूनिवर्स बॉस’ का रिकॉर्ड, देखें ‘हिटमैन’ के आंकड़े