India News (इंडिया न्यूज), Murder Case On Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, शाकिब अल हसन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस समय वे पाकिस्तान दौरे पर हैं। लेकिन इस मामले के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में शाकिब अल हसन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कहा जा रहा है कि रुबेल एक कपड़ा मजदूर था, जिसकी प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई थी।
बता दें कि, शाकिब अल हसन के अलावा बांग्लादेशी एक्टर फिरदौस अहमद के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में शाकिब अल हसन 28वें आरोपी हैं, जबकि फिरदौस अहमद 55वें आरोपी हैं। इसके साथ ही अन्य आरोपियों में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, ओबेदुल कादर और 154 अन्य लोग शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस मामले में करीब 400-500 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 5 अगस्त को रुबेल एडबोर रिंग रोड पर एक विरोध मार्च का हिस्सा थे। इस रैली में कथित तौर पर किसी ने एक सुनियोजित आपराधिक साजिश के तहत भीड़ पर गोलियां चलाईं। इसके चलते रुबेल की मौत हो गई।
भारतीय मूल की 3 खिलाड़ियों ने बटोरी सुर्खियां, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में बिखेरेंगी जलवा
दरअसल, शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के टिकट पर शाकिब अल हसन और फिरदौस अहमद सांसद चुने गए थे। हालांकि, शेख हसीना की सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद दोनों ने अपना सांसद का दर्जा खो दिया है। हालांकि, शाकिब अल हसन इस समय बांग्लादेशी टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर हैं। इस दौरे पर बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
KL Rahul Retirement: क्या केएल राहुल लेने वाले है संन्यास? जानें क्या है इसके पीछे की पूरी सच्चाई
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…