India News(इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024: सालों बाद ऐसा हॉकी देखने को मिला, मैं बहुत खुश हूं, ये शब्द हैं धनराज पिल्ले के। ये भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे हैं साथ ही कप्तान भी रहे हैं। बता दें कि ब्रिटेन को हराकर भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत की खुशी केवल पूर्व खिलाड़ी धनराज पिल्ले को ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को है। उन्होंने कहा, मेरे आंखों से आंसू आने लगे। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
Paris Olympics: पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत-जर्मनी, मंगलवार को होगी भिड़ंत
मेरे आंसू नहीं रुक रहे- धनराज पिल्ले
‘मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे, मैंने सालों बाद इतनी अच्छी हॉकी देखी और अब मुझे यकीन हो गया है कि यह टीम हमें 44 साल बाद ओलंपिक स्वर्ण पदक दिला सकती है।’ यह कहना है महान हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्ले का। जब पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में 10 खिलाड़ियों पर सिमटने के बावजूद भारतीय टीम ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया तो टीवी से चिपके धनराज जैसे दिग्गज भी खुशी से उछल पड़े।
मनोरंजन अपनी गलती नहीं इस वजह से तबाह हुए थे Rajesh Khanna, मुमताज ने फिल्ममेकर को ठहराया दोषी
खुशी से झूम उठे पूर्व खिलाड़ी
चार ओलंपिक और चार विश्व कप खेल चुके धनराज पिल्ले ने कहा, ‘मेरी आंखों से अपने आप आंसू बहने लगे। मैंने सिडनी ओलंपिक 2000 के बाद पहली बार ऐसा मैच देखा। श्रीजेश गोलपोस्ट के सामने दीवार की तरह खड़े थे और उन्होंने जितने गोल बचाए, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मैच देखते समय मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे। मैं इतना खुश था कि पेनल्टी शूटआउट में भारत के चौथे गोल के बाद मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगा।