India News (इंडिया न्यूज़), Fastest T20I Hundred:नामीबिया के एक बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया है। नेपाल के खिलाफ टी20 मैच में सनसनीखेज पारी खेलकर नामीबिया के बल्लेबाज ने विश्व क्रिकेट का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने अब तक का सबसे तेज़ शतक बनाने का शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

33 गेंदों में जड़ा शतक

नामीबिया के बल्लेबाज जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने मेजबान टीम के खिलाफ नेपाल त्रिकोणीय टी20ई सीरीज के पहले टी20I के दौरान केवल 33 गेंदों में शतक बनाया। जिससे वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – Rohit Sharma अगले MS Dhoni

लॉफ्टी-ईटन ने खेली शानदार पारी

मुकाबला कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। जहां नामीबिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले में 62 रन के स्कोर पर नामीबिया का तीसरा विकेट गिरा। तब लॉफ्टी-ईटन बल्लेबाजी करने आए उन्होने 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 101 रन बनाए और 33वीं गेंद पर एक चौका लगाकर तिहरे आंकड़े तक पहुंच गए।

कुशल मल्ला के इस रिकॉर्ड को तोड़ा

पुरुषों के टी20I क्रिकेट में सबसे तेज शतक का पिछला रिकॉर्ड नेपाल के कुशल मल्ला के नाम था। जिन्होंने पिछले साल मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों में शतक बनाया था। पूर्ण सदस्य देशों में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर (2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में) और भारत के कप्तान रोहित (2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में) का रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें-लंदन के रेस्टोरेंट बेटी Vamika के साथ दिखे Virat Kohli, यहां देखें वायरल तस्वीरें

मुकाबले में नेपाल को मिली हार

लॉफ़ी ईटन के इस शानदार पारी के बदौलत नामीबिया ने चार विकेट खोकर 206 रन बनाए। जवाब में नेपाल 18.5 ओवर में 186 रन ही बना सकी। मेजबान मुकाबले को 20 रन से हार गई।

गेंद से भी किया शानदार प्रर्दशन

लॉफ्टी-ईटन ने बाद में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट चटकाए। जिससे नेपाल सात गेंद शेष रहते 186 रन पर ढेर हो गया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नामीबिया अपना अगला मैच गुरुवार को उसी स्थान पर नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा जबकि नेपाल बुधवार को डच की मेजबानी करेगा।

https://www.youtube.com/live/FLsBcwDT26I?si=n_I7wADyQUJJxO68

ये भी पढ़ें-Virat Kohli के आईपीएल खेलने को लेकर यह क्या बोल गए सुनील गावस्कर, ब्रेक को लेकर कही यह बात