India News (इंडिया न्यूज), Neeraj Chopra Lausanne Diamond League: नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में दूसरा स्थान हासिल किया है। शुरुआती पांच प्रयासों में संघर्ष करने के बाद नीरज ने आखिरी थ्रो में 89.49 मीटर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया। उनसे आगे सिर्फ ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स थे, जिन्होंने अपने आखिरी थ्रो में 90.61 मीटर की दूरी तय की थी।
लुसाने डायमंड लीग नीरज चोपड़ा अपने पहले प्रयास में 82.10 मीटर ही भाला फेंक पाने में सफल हुए थे। फिर अपने दूसरे थ्रो में उन्होंने पहले वाले थ्रो से बेहतर दूरी तय की और 83.21 मीटर भाला फेंका। पांचवें थ्रो तक 83.21 मीटर उनका बेस्ट थ्रो रहा, लेकिन आखिरी प्रयास में उन्होंने धमाका करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया। उन्होंने अपने छठे और आखिरी प्रयास में 89.49 मीटर की दूरी तय की। यह नीरज का सीजन का बेस्ट थ्रो भी है क्योंकि इससे पहले उनका बेस्ट थ्रो 2024 में पेरिस ओलंपिक में आया था, जहां उन्होंने 89.45 मीटर की दूरी नापी थी।
आपको बता दें कि डायमंड लीग का चौथा राउंड होना अभी बाकी है, जो 5 सितंबर को ज्यूरिख में होना है। ज्यूरिख राउंड के बाद अंकों के आधार पर टॉप-6 एथलीटों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। डायमंड लीग का फाइनल 13-14 सितंबर को ब्रुसेल्स में खेला जाएगा। भाला फेंक का फाइनल भी इन्हीं में से किसी एक तारीख को खेला जाएगा।
लॉजेन डायमंड लीग 2024 की से करीब दो हफ्ते पहले ही नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का परचम लहराया था। नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर रजत पदक जीता था। उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तान के अरशद नदीम थे, जिन्होंने 92.97 मीटर की दूरी तय कर न सिर्फ स्वर्ण पदक जीता बल्कि ओलंपिक रिकॉर्ड भी तोड़ा। इसके साथ ही नीरज ओलंपिक के किसी भी एथलेटिक्स इवेंट में किन्हीं 2 ओलंपिक खेलों में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए।
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…