छीने सबके फोन, CCTV कैमरों पर चिपकाय गया टेप, नीरज चोपड़ा की शादी में और क्या-क्या हुए कांड? हैरान कर देगा दावा
India News (इंडिया न्यूज), Neeraj Chopra Himani mor Wedding:भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने हाल ही में शादी की है।उन्होंने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी की है।हिमानी और नीरज की शादी काफी चर्चा में रही थी।नीरज ने चुपचाप शादी की।उनकी शादी को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है।दरअसल, नीरज की शादी में बहुत कम लोगों को बुलाया गया था।इसमें हिमानी और नीरज के करीबी रिश्तेदार और कुछ दोस्त ही शामिल हुए थे। इसमें मीडिया की एंट्री बैन थी और कैमरों पर भी रोक लगाईं गई थी।
सीसीटीवी कैमरों पर चिपकाई गई टेप
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज-हिमानी की शादी के दौरान मेहमानों के फोन जब्त कर लिए गए थे।इसके साथ ही जिस होटल में शादी हुई थी, उसके सीसीटीवी कैमरों पर टेप चिपका दी गई थी।होटल के स्टाफ का फोन भी जब्त कर लिया गया था।लेकिन नीरज की शादी में हुए इन मामलों पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।नीरज चोपड़ा भारत के लिए भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।उन्होंने ओलंपिक के साथ-साथ एशियाई खेलों में भी कमाल दिखाया है।
हिमानी मोर सोनीपत की रहने वाली हैं। चोपड़ा के चाचा भीम ने मीडिया को बताया कि शादी देश में ही हुई है और दोनों हनीमून के लिए रवाना हो गए हैं। हिमानी फिलहाल अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं, जहां से उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री हासिल की है।
दीपक पिछले 2.7 सालों से प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। इनके लिखे स्क्रिप्ट और एंकर किए हुए वीडियो लाखों लोगों तक पहुंचे हैं। दीपक ने धर्म, राजनीति, मनोरंजन और खेल जैसे विषयों पर समृद्ध लेखन किया है। ये हिंदी साहित्य में मास्टर कर चुके हैं जिसकी वजह से इनकी साहित्य में गहरी रुचि और खुद भी एक कवि के तौर पर प्रतिष्ठित हैं।