India News (इंडिया न्यूज), Neeraj Chopra Mother: पेरिस ओलंपिक में देश के बेटे नीरज चोपड़ा ने अपना पूरा दमखम दिखाया। हालांकि उन्हें केवल सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। लेकिन ये भी कोई कम गर्व की बात नहीं है। नीरज चोपड़ा समय-समय पर देश के लिए कारनामा करते आए हैं। आपको याद हो कि इससे पहले भी तोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल उन्होनें अपने नाम किया था। इसके बाद पेरिस से बहुत उम्मीदें थी। लेकिन हुआ कुछ और भले ही वो अंदर से  ना जीत पाने का दुख पाले हों लेकिन देश को और उनकी मां को उनपर बहुत नाज है। उनकी मां सरोज देवी सिल्वर मेडल से भी बहुत खुश नजर आईं थीं।

मां तो मां होती है उनकी मां ने अपने बेटे के इस जीत को भी छाती चौड़ा कर के गले से लगाया और कहा कि ये सिल्वर ही उनके लिए सोना है। आपको बता दें पेरिस ओलंपिक में इस बार पाकिस्तान ने कमाल कर दिया। पड़ोसी मुल्क के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया।

नीरज चोपड़ा की मां ने क्या कहा था?

अरशद जब गोल्ड जीते थे तो तब नीरज चोपड़ा की मां ने कहा था कि ‘हमें कोई बुरा नहीं लगा हमारा तो सिल्वर मेडल ही गोल्ड के जैसा है। इतना ही नहीं आगे वो कहती हैं कि अरशद भी हमारा ही लड़का है, मेहनत करता है। इस तरह की चीजें एक एथलीट के जीवन में होती रहती हैं, लेकिन हमें सिल्वर मेडल से बहुत खुशी है।’

पाकिस्तान क्या कर रहा मांग?

नीरज चोपड़ा की मां का ये बयान लोगों के दिलों को छू गया। पाकिस्तान भी अब नीरज की मां का कायल हो रहा है। तब ही तो पाकिस्तान की जनता अब नीरज चोपड़ा की मां के बयान की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस बीच अब पाकिस्तान में एक नई मांग भी लोग कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दरअसल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व संघीय मंत्री बैरिस्टर एतजाज अहसन की ओर से प्रधान मंत्री शाहबाज से ये खास मां करते हुए कहा गया है कि नीरज चोपड़ा की मां को राजकीय अतिथि के रूप में पाकिस्तान में आमंत्रित किया जाना चाहिए।

क्या सुधर रहा पाकिस्तान

इसे लग रहा पाकिस्तान अब अपनी गलतियों को सुधार कर मौके का फायदा उठाना चाहता है। एतजाज अहसन ने आग्रह किया है कि ये पाक के लिए सही मौका है कि वो भारत के साथ अपने रिश्तों में मिठास ला सकता है।  इससे  दुनिया को यह संदेश मिलेगा कि हम लोग शांति चाहते हैं, युद्ध नहीं।

‘इसके आगे सब ढेर , छोरी बब्बर शेर ‘,शशि थरूर ने किस खिलाड़ी के लिए लिखा यह स्पेशल नोट ?

अरशद की मां ने क्या कहा था?

वहीं अरशद के गोल्ड मेडल जीतने के बाद वह पाकिस्तान में अब एक चमकता हुआ सितारा बन चुके हैं।उनके घर पर मीडिया की लंबी  लाइन लगी होती हैं। जब अरशद की मां से लोगों ने नीरज के बारे में सवाल किया तो उनकी मां ने भी दिल को छू जाने वाला जवाब दिया कि ‘नीरज भी मेरे बेटे जैसा ही है, वो नदीम का दोस्त भी है। जीत और हार तो एक एथलीट के जीवन का हिस्सा होती है और मैं उसके लिए भी दुआ करती हूं कि वो आगे मेडल जीता रहे।’