Neeraj Chopra: भारतीय स्टार जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इस सत्र की शुरुआत दोहा डायमंड लीग से करने जा रहे हैं। बता दे पांच मई को होने वाली इस लीग में नीरज के सामने विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, नीरज के साथ टोक्यो में रजत जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेज्चे होंगे। बता दे नीरज इस वक्त तुर्किये में तैयारियां कर रहे हैं, जहां वह 31 मई तक रहेंगे।
- इस बार 90 मीटर की दूरी नापने का है उनका लक्ष्य
- बीते वर्ष चोट के चलते दोहा डायमंड लीग में नहीं ले पाए थे भाग
- डायमंड लीग के खिताब की रक्षा करने पर रहेंगी निगाहें
बीते वर्ष सितंबर में ही नीरज ने डायमंड लीग का खिताब जीता था। इस बार भी लीग के लिए 14 लीग का आयोजन होगा। जिसका दो दिवसीय फाइनल यूगेन (अमेरिका) में खेला जाएगा। नीरज ने स्टाकहोम डायमंड लीग में बीते वर्ष 89.94 मीटर भाला फेंककर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
चोट के चलते दोहा डायमंड लीग में नहीं ले पाए थे भाग
इस वर्ष उनका लक्ष्य 90 मीटर की दूरी नापने का है। हालांकि बीते वर्ष वह चोट के चलते दोहा डायमंड लीग में भाग नहीं ले पाए थे, जहां पीटर्स ने 93.07 मीटर भाला फेंका था, जबकि वादलेज्चे ने 90.88 मीटर की दूरी के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
इस बार दोहा में नीरज के सामने इन दोनों के अलावा टोक्यो में चौथे स्थान पर रहने वाले यूरोपियन चैंपियन जर्मनी के जूलियन वेबर, लंदन ओलंपिक चैंपियन त्रिनिदाद और टोबैगो के केशर्न वाल्कॉट, रियो ओलंपिक में रजत जीतने वाले केन्या केजूलियस येगो होंगे।
90 मीटर की दूरी नापना होगा बड़ा क्षण
नीरज का कहना है कि 90 मीटर की दूरी नापना उनके लिए बड़ा क्षण होगा। बीता वर्ष विश्व चैंपियनशिप के रजत, डायमंड लीग के खिताब के साथ अच्छा गया। मेरा लक्ष्य इस बार विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेल हैं साथ ही डायमंड लीग के खिताब की रक्षा करने पर उनकी निगाहें रहेंगी।