सौरभ अरोरा: भारत के लिए मल्टीनेशनल गेम्स में पदक की बड़ी उम्मीद बन चुके नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत से पहले ही सभी भारतीय फैंस को बड़ा झटका दे दिया है। 28 जुलाई से शुरू हो रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स से ठीक दो दिन पहले यानी आज नीरज अपनी ग्रोइन इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

जिसके साथ ही भारत की मेडल की उम्मीदों पर भी बड़ा झटका लगा है। नीरज (Neeraj Chopra) के चोटिल होने से भारत को एक पदक का नुकसान जरूर हुआ है। क्योंकि जिस तरह नीरज ने पिछले कुछ वर्षों में मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के दौरान जेवलिन थ्रो में लगातार भारत के लिए मेडल जीते हैं।

उन्होंने 2018 में 4 गोल्ड जीते, 2020 में 1 गोल्ड, 2021 में 3 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज जीतकर अपनी पदकों की झोली को और बढ़ाया था। इसके बाद इस साल में अब तक नीरज 1 गोल्ड और 3 सिल्वर जीत चुके थे। ऐसे में सभी भारतीय फैंस नीरज से कयास लगाए हुए थे कि वह कॉमनवेल्थ गेम्स में एक बार फिर भारत के लिए मेडल जीतेंगे। मगर फिटनेस ने उन्हें पटखनी दे दी।

ये भी पढ़ें : लवलीना के आरोपों ने खेल जगत को झकझोर दिया

अपना टाइटल नहीं कर पाएंगे डिफेंड

कॉमनवेल्थ गेम्स के पिछले सीजन में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड जीता था और वह इन खेलों में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय जेवलिन थ्रोअर भी बने थे। इस बार भी उनके प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स थे। जिन्होंने हाल में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 90.54 मीटर की थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा (88.13 मीटर) को हराया था।

ऐसे में इन दोनों के बीच इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिलती लेकिन ऐसा हो न सका। बहरहाल अब नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की गैरमौजूदगी में भारत की उम्मीदें डीपी मनु और रोहित यादव पर टिकी हैं। क्योंकि कॉमनवेल्थ गेम्स की जैवलिन थ्रो इवेंट में अब ये दोनों ही खेलते नजर आएंगे। ऐसे में अब इन दोनों से भारतीय प्रशंसकों को काफी उम्मीदें रहने वाली हैं।

ये भी पढ़ें : भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज, जानिये कहाँ और कब देख सकते हैं मैच

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube