India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिया है। नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। नीरज ने 89.45 मीटर थ्रो करके सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। वहीं इस मुकाबले में गोल्ड मेडल पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने हासिल किया है। अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंका अपना पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस थ्रो के साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ओलंपिक रिकॉर्ड भी बना दिया। नदीम ने 16 साल पहले बना ओलंपिक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले 2008 में नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसन ने 90.57 मीटर भाला फेंका था।
पाकिस्तान के Arshad Nadeem ने तोड़ा ओलंपिक रिकॉर्ड, Neeraj Chopra को पछाड़ कर दिया ये बड़ा कारनामा
बता दें कि पेरिस ओलंपिक के जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम पहले स्थान हासिल किया।
नीरज ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाले चौथे भारतीय एथलीट बन गए हैं। तीन साल पहले हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों में नीरज ने 87.58 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड जीता था। इसके साथ ही नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय और एथलेटिक्स में कोई भी पदक जीतने वाले पहले एथलीट बन गए थे। टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में नीरज ने जूलियन वेबर, जैकब वडलेच और जोहान्स वेटर को पीछे छोड़ा था, जिन्हें पहले से ही इस इवेंट में जीत का दावेदार माना जा रहा था। इसके बाद नीरज ने सबसे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर जीता। फिर वे डायमंड लीग का ख़िताब जीतने वाले पहले भारतीय बने और इसके बाद 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया।
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का हर बच्चा अब गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…
India News (इंडिया न्यूज)Sirohi News:साल 2024 अब जाने वाला है, और 2025 आने वाला है,…
India News(इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके के बालू घाट…
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: एयर क्वालिटी में सुधार को देखते हुए Delhi-NCR से GRAP के…
India News(इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के…