India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: विश्व कप के 28वें मुकाबले में आज नीदरलैंड्स बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 87 रनों से मात दे दी है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जहां, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने पहली पारी में पचास ओवर में 229 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा था। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 142 रन पर ऑल-आउट हो गई।
कप्तान एडवर्ड्स ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। नीदरलैंड्स ने अपने दो विकेट 6 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद वास्ले ने 41 रन और कप्तान एडवर्ड्स ने 68 रन की पारी खेली। इसके अलावा सीब्रैंड और बीक ने क्रमश: 35 और 23 रन की पारी खेली थी।
प्लेइंग इलेवन (Cricket World Cup 2023)
नीदरलैंड्स – विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
बांग्लादेश – तंज़ीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
Pro Kabaddi League 2023: इस दिन खेला जाएगा प्रो कबड्डी लीग, जानिए कहां होगा लाइव प्रसारण
Cricket World Cup 2023: विश्व कप के दौरान घटी बड़ी घटना, मैच से पहले गिरी स्टेडियम की दीवार