India News (इंडिया न्यूज), PAK vs NZ 5th T20: न्यूजीलैंड ने पांचवें टी20 मैच में पाकिस्तान को आसानी से पटक दिया। इस तरह न्यूजीलैंड ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 4-1 से हरा दिया। न्यूजीलैंड के सामने 129 रनों का लक्ष्य था। कीवी टीम ने महज 10 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के 128 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही।

कीवी ओपनर टिम सीफर्ट और फिन एलन ने 6.2 ओवर में 93 रन जोड़े। फिल एलन 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन टिम सीफर्ट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। टिम सीफर्ट ने 38 गेंदों पर 97 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 10 छक्के लगाए। वहीं, पाकिस्तान के लिए दोनों विकेट सूफियान मुकीम ने लिए।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों का हाल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान सलमान अली आगा ने बनाए। सलमान अली आगा ने 39 गेंदों पर 51 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा शादाब खान ने 20 गेंदों पर 28 रन बनाए। लेकिन पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। इसलिए पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।

16 साल के लड़के ने तोड़ा पुतिन का घमंड, रूसी झंडा उतारकर टांग दिया अपना अंडरवियर, मुंह तांकते रहे रूस के सैनिक

जिमी नीशम के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की ओर से जिमी नीशम सबसे सफल गेंदबाज रहे। जिमी नीशम ने 4 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट लिए। जैकब डफी को 2 सफलता मिली। इसके अलावा बेन सियर्स और ईश सोढ़ी ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया।

वॉक के दौरान दिखें ये संकेत तो हो जाएं सावधान! बढ़ गया है बैड कोलेस्ट्रॉल, तुरंत करें ये उपाय

बता दें कि इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 5 टी20 मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली है। अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज शनिवार से शुरू हो रही है।