इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
New Zealand Tour of India : टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद न्यूजीलैंड को भारत का दौरा करना है। न्यूजीलैंड को इस दौरे पर तीन टी20 और उसके बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के लिए तो टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। वहीं अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा भी कर दी गई है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। और कुछ युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम मे मौका दिया गया है। वहीं लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे कुछ खिलाड़ियों को सीरीज से आराम दिया गया है।
पहले टेस्ट में रहाणे होगें कप्तान (New Zealand Tour of India )
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज टेस्ट वर्ल्ड चैंम्पियनशिप का हिस्सा होगी। टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होगें। विराट कोहली को टी20 सीरीज और पहले टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया है। इसलिए पहले टेस्ट के लिए आजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया है। वहीं दूसरे टेस्ट में विराट कोहली कप्तानी के तौर पर खेलते नजर आएगें ।
रहाणे की कप्तानी में नहीं हारा भारत एक भी मैच (New Zealand Tour of India)
अजिंक्य रहाणे को विराट कोहली की गैरमौजूदगी में बहुत बार टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं रहाणे ने अभी तक कुल पांच टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। और पांच मुकाबलों में से भारतीय टीम ने चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। तो वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। ऐसे में रहाणे ने अपनी कप्तानी में एक भी मैच नहीं हारा है। वहीं यह इसी साल की बात है जब रहाणे की कप्तानी में भारत ने आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में ही हरा कर 2-1 से सीरीज जीती थी।
Also Read : T20 World Cup को इस बार मिलेगा नया चैंम्पियन
विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वो भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएगें। लेकिन टी20 के बाद होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है। रोहित शर्मा पिछले लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। वह क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में भारतीय टीम का हिस्सा है। उन्हें इसलिए ही आराम दिया जा रहा है।
कुछ इस तरह है भारतीय टेस्ट टीम
आजिंक्य रहाणे(कप्तान), चेतेश्वर पुजारा(उप कप्तान), केएल राहुल, मंयक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। तो वहीं विराट कोहली दूसरे मैच में कप्तान के तौर पर खेलते नजर आएगें।
यह है 15 खिलाड़ियों की न्यूजीलैंड टेस्ट टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउदी, रॉस टेलर, विल यंग, नील वैगनर। बता दें कि खास बात यह है कि इस टीम में पांच स्पीन गेंदबाजों को शामिल किया गया है।
यह है दौरे का पूरा शेड्यूल
- पहला टी20 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा।
- दूसरा टी20 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा।
- तीसरा टी20 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।
- पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर तक कानपुर में होना है।
- दूसरा टेस्ट 3 से 7 दिसंबर तक मुंबई में होना है।
Also Read : Pakistan Defeat By Australia पाकिस्तान की हार के बाद मारो, मुझे मारो वाले फैंस का एक और वीडियो वायरल