होम / New Zealand Tour of India न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रहाणे हो सकते हैं कप्तान रोहित को मिल सकता है आराम

New Zealand Tour of India न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रहाणे हो सकते हैं कप्तान रोहित को मिल सकता है आराम

Sameer Saini • LAST UPDATED : November 12, 2021, 2:15 pm IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

New Zealand Tour of India : टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद न्यूजीलैंड को भारत का दौरा करना है। न्यूजीलैंड को इस दौरे पर तीन टी20 और उसके बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के लिए तो टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन टेस्ट टीम की घोषणा होना अभी बाकी है। और जल्द ही टेस्ट टीम की घोषणा भी हो सकती है। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी।

इसके बाद रोहित शर्मा को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। वहीं पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थी। कि पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन अब बताया जा रहा है। कि विराट के साथ रोहित शर्मा को भी पहले टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। वहीं अजिंक्य रहाणे को पहले टेस्ट के लिए कप्तान बनाया जा सकता है। (New Zealand Tour of India)

रहाणे की कप्तानी में नहीं हारा भारत एक भी मैच (New Zealand Tour of India)

अजिंक्य रहाणे को विराट कोहली की गैरमौजूदगी में बहुत बार टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं रहाणे ने अभी तक कुल पांच टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। और पांच मुकाबलों में से भारतीय टीम ने चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। तो वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। ऐसे में रहाणे ने अपनी कप्तानी में एक भी मैच नहीं हारा है। वहीं यह इसी साल की बात है जब रहाणे की कप्तानी में भारत ने आस्टेÑेलिया को ऑस्ट्रेलिया में ही 2-1 से सीरीज जीती थी। (New Zealand Tour of India)

रोहित को मिल सकता है आराम

विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वो भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएगें। पहले उन्हे पहले टेस्ट का कप्तान बनाने के बारे में बातें सामने आ रही थी। लेकिन उन्हें दोनों टेस्ट के दौरान आराम दिया जा सकता है। इसका कारण यह है कि जो खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं। उन्हें बीसीसीआई द्वारा थोड़ा रेस्ट दिया जा रहा है। वहीं इसी के तहत रोहित शर्मा को भी आराम दिया जा सकता है। (New Zealand Tour of India)

यह है 15 खिलाड़ियों की न्यूजीलैंड टेस्ट टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउदी, रॉस टेलर, विल यंग, नील वैगनर। बता दें कि खास बात यह है कि इस टीम में पांच स्पीन गेंदबाजों को शामिल किया गया है। (New Zealand Tour of India)

यह है दौरे का पूरा शेड्यूल (New Zealand Tour of India)

  • पहला टी20 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा।
  • दूसरा टी20 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा।
  • तीसरा टी20 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।
  • पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर तक कानपुर में होना है।
  • दूसरा टेस्ट 3 से 7 दिसंबर तक मुंबई में होना है।

Also Read : Pakistan Defeat By Australia पाकिस्तान की हार के बाद मारो, मुझे मारो वाले फैंस का एक और वीडियो वायरल

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Bihar Seat Sharing: बिहार में महागठबंधन के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, जानिए किस पार्टी को मिले कितने सीट
8 Summer Sharbat: चिलचिलाती गर्मी में ठंडक पहुंचाएंगे ये शरबत, जानें नाम और बनाने का तरीका  
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग से झिलमिलाते सुनहरे लहंगे में Nysa Devgan की अनदेखी तस्वीरें आई सामने
Delhi Rape Case: दिल्ली में इंसानियत हुई शर्मसार, 5 वर्षीय बच्ची के साथ युवक ने किया ये गंदा काम
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को मिली बड़ी राहत, CBI ने बंद किया भ्रष्टाचार का मामला
Uttar Pradesh: फौजी को पत्नी ने जिंदा जलाया, कहानी सुनकर कांप जाएंगी रूह
चमकीला के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में Parineeti Chopra ने दिलजीत के साथ लगाए सुर, नेटिज़न्स ने कर डाले ऐसे कमेंट
ADVERTISEMENT