India News (इंडिया न्यूज), New Zealand vs Sri Lanka Highlights:आज क्रिकेट विश्व कप 2023 का 41वां मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद, न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए है मुकाबला जीत लिया है। कीवी टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ कीवी टीम सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार है।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 131 रनों पर समेट दिया। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने दस ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लॉकी फर्ग्युसन ने 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट, सैंटनर ने 22 रन दो विकेट, वहीं, रचिन रवींद्र ने 7.4 ओवर में 21 रन देकर विकेट चटकाए। टिम साउदी को एक सफलता मिली।
श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 28 गेंदो का सामना किया और 9 चौके औऱ दो छक्के जड़े। इसके बाद महेश तीक्षणा ने सर्वाधिक 91 गेंदो का सामना कर 38 रन की पारी खेली। उनकी पारी में तीन चौके शामिल थे। एंजेलो मैथ्यूज ने 16 रन और डि सिल्वा 19 रन की पारी खेली। दिलशान मधुशंका ने 19 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
न्यूजीलैंड की ओर से ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दी। कॉनवे ने 42 गेंदों पर 45 और रचिन ने 34 गेंदो पर 42 रन शानदार पारी खेली। हालांकि, कीवी टीम के कप्तान केन विलियसन 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, डेरेल मिचेल 31 गेंदों पर 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टॉम लाथम दो रन और ग्लेन फिलिप्स ने दस रन बनाकर न्यूजीलैंड को पांच विकेट से जीत दिलाई।
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहें…
.09-11-2023, 02:53PM
NZ vs SL Score Live: शानदार लय में दिख रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल परेरा पवेलियन लौट गए हैं। परेरा ने 28 गेंद में 51 रनों की शानदार पारी खेल पवेलियन लौट गए हैं। क्रीज पर मैथ्यूज और डीसिल्वा बने हुए हैं। इस समय लंकाई टीम का स्कोर 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 74 रन हैं।
09-11-2023, 02:44PM
NZ vs SL Live Score: श्रीलंकाई टीम ने पिछले मैच के शतकवीर चरिथ असलंका का विकेट गंवा दिया है। असलंका 8 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने हैं। इस समय श्रीलंका ने 8.2 ओवरों में 70 रन है। लगातार विकेट गंवाकर श्रीलंकाई टीम इस समय मुश्किल में है।
NZ vs SL Live Score: श्रीलंकाई टीम ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। इस समय टीम का स्कोर 4.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 32 रन है।
NZ vs SL Live Score: श्रीलंका को दूसरा बड़ा झटका लगा है। कुसल मेंडिस 7 गेंदों में 6 रन बना पवेलियन लौट गए हैं। श्रीलंका का स्कोर इस समय 4.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 30 रन है।
SL vs NZ Live Score: 3 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान पर श्रीलंका ने 15 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कुसल मेंडिस 5 रन बनाकर और कुसल परेरा 7 गेंदों में 6 रन बनाकर डटे हुए हैं।
NZ vs SL Live Score: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पथुम निसंका को आउट कर दिया है। वह 8 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। श्रीलंका का स्कोर इस समय 1.5 ओवरों में 3 रन है।