India News (इंडिया न्यूज), Nitish kumar Reddy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अब तक टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के नाम रही। उन्होंने इस सीरीज में बल्ले से काफी अहम रन बनाए हैं। मेलबर्न टेस्ट तो वो और आचार कदम आगे निकल गए। इस टेस्ट के तीसरे दिन जब वे बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम इंडिया ने महज 191 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन लंच तक वे टीम इंडिया का स्कोर 244 रन तक पहुंचाने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने छक्कों का एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक नितीश कुमार रेड्डी ने 61 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए। उनकी पारी में 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। यह छक्का उनके लिए बेहद खास रहा। क्योंकि इस सीरीज में यह 8वां मौका था, जब नितीश कुमार रेड्डी ने गेंद पर छक्का लगाया। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में इतने छक्के लगाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी भारत के पहले बल्लेबाज हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी से पहले सिर्फ 2 बल्लेबाज ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में एक टेस्ट सीरीज में इतने छक्के लगा पाए हैं। माइकल वॉन ने 2002-03 एशेज सीरीज में 8 छक्के लगाए थे। वहीं, क्रिस गेल ने 2009-10 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टेस्ट सीरीज में इतने छक्के लगाए थे। अब नीतीश कुमार रेड्डी ने यह कारनामा कर दिखाया है। आपको बता दें, नीतीश कुमार रेड्डी के पास अब इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचने का भी मौका है। वह इस पारी में इन दोनों दिग्गजों से आगे निकल सकते हैं।
बांग्लादेशी छात्रों को विवादित पोस्ट करना पड़ा महंगा, AMU ने कर दी ये बड़ी कार्रवाई
बता दें, नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। वे इस सीरीज़ में 200 रन का आंकड़ा छूने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनके अलावा सिर्फ़ यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ही 200+ रन बनाए हैं। वहीं, वे इस सीरीज़ में अब तक 5 बार 30+ रन बना चुके हैं। यह सिर्फ़ चौथा मौक़ा है जब टीम इंडिया के किसी बल्लेबाज़ ने 7 या उससे कम पर खेलते हुए टेस्ट सीरीज़ में 5 बार 30+ रन बनाए हों।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।…
India News (इंडिया न्यूज),Sinauli: बागपत जिले के गांव सिनौली जाना हो तो रास्ता आम गांव…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम शुष्क रहेगा। 2…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर में रोडो को भिखारी मुक्त बनाने के…
India News (इंडिया न्यूज),Drugs Smuggling Case: दिल्ली में नए साल के जश्न की तैयारी काफी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है।…